विज्ञापन

हर फिल्म में बाप-बेटे को जुदा कर देता है ये डायरेक्टर, पहले सनी पाजी के साथ भी कर चुका है खेल

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी वनवास 20 दिसंबर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म ट्रेडिशनल ड्रामा से आगे बढ़कर टाइमलेस थीम के जरिए से एक गहरी इमोशन से भरे सफर की पेशकश करती है.

हर फिल्म में बाप-बेटे को जुदा कर देता है ये डायरेक्टर, पहले सनी पाजी के साथ भी कर चुका है खेल
गदर डायरेक्टर लेकर आए वनवास
नई दिल्ली:

अनिल शर्मा की लेटेस्ट फिल्म वनवास परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है. इसका मकसद दर्शकों से मजबूती से जुड़ना है. अपने, गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अनिल शर्मा ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी पेश की है जो खत्म होने के बाद भी दर्शकों के साथ लंबे समय तक रहेगी. नए टीजर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को अनोखे किरदारों में देखा जा सकता है. जहां उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने पारिवारिक भावनाओं को नई ऊंचाई दी है और स्क्रीन पर गहराई ला दी है.

टीजर की हर एक लाइन दमदार है जो परिवार की वफादारी और प्यार और कर्तव्य के लिए किए गए त्याग को एक नया नजरिया देती है. टीजर में उस भव्य शैली का भी वादा किया गया है जिसके लिए अनिल शर्मा और जी स्टूडियोज को जाना जाता है! अनिल शर्मा की शानदार कहानी और मजबूत कास्ट के साथ, वनवास एक ट्रेडिशनल ड्रामा से आगे बढ़कर टाइमलेस थीम के जरिए से एक गहरी इमोशन से भरे सफर की पेशकश करती है.

अनिल शर्मा द्वारा प्रोड्यूस, डायरेक्ट और लिखी गई ये फिल्म जी स्टूडियोज के तहत दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. ये एक ऐसी कहानी है जहां हर फैसला अगले पड़ाव पर असर डालता है. ये फैमिली सागा 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com