बॉलीवुड के कई बडे़ कलाकारों ने ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट किया हैं, जिन्होंने दूसरे कलाकारों को स्टार बना डाला. ऐसी ही एक फिल्म आमिर खान की झोली में आई जिसे बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों रिजेक्ट कर डाला था. इस फिल्म ने न केवल आमिर खान की किस्मत बदल डाली बल्कि टीवी पर आते ही कल्ट फिल्म बन गई है. हम बात कर रहे हैं फिल्म हम है राही प्यार के की. इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही चावला ने साथ काम किया था.
फिल्म हम है राही प्यार के साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था. हम है राही प्यार के में आमिर खान और जूही चावला के अलावा दलीप ताहिल, नवनीत निशान, वीरू कृष्णन और टीकू तल्सानिया सहित कई कलाकार मुख्य थे. इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन हम है राही प्यार के आज भी जब टीवी पर आती है तो उसको खूब पसंद किया जाता है.
इस फिल्म के लिए पहली पसंद अनिल कपूर के लेकिन डेट्स न होने के कारण उन्होंने हम हैं राही प्यार के को करने से मना कर दिया. इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के लिए संजय दत्त को लेने का फैसला किया था, लेकिन मेकर्स की उनके साथ भी बात नहीं बन पाई. इसके बाद हम हैं राही प्यार के में आमिर खान की एंट्री हुई. इस फिल्म के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. आमिर खान की यह फिल्म दमदार हिट साबित हुई और वह अपने करियर के एक पायदान ऊपर चढ़ गए थे.
बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं