विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

ऋषि कपूर से बोलीं अंगूरी भाभी, ‘लाइन मारो’

'भाभीजी घर पर है' सीरियल की अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने अब बॉलीवुड में बोल्ड अंदाज में दस्तक दे दी है

ऋषि कपूर से बोलीं अंगूरी भाभी, ‘लाइन मारो’
'लाइन मारो' सॉन्ग में शिल्पा शिंदे
नई दिल्ली: छोटे परदे पर ‘भाभीजी घर पर है’ सीरियल के साथ तहलका मचाने वाली शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी आइटम गर्ल बन गई हैं. ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में वे ‘मारो लाइन तो तबियत फाइन डार्लिंग’ गाने पर अपनी अदाओं को जादू बिखेर रही हैं. गाने में देसी भाभी पूरे अंग्रेजी अंदाज में डांस कर रही हैं, और तो और वे सीनियर एक्टर ऋषि कपूर के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं. ‘भाभीजी घर पर है’ के अलावा शिल्पा शिंदे मिस इंडिया, हातिम और संजीवनी सीरियल में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा शिल्पा दो तेलुगु फिल्मों चीना और शिवानी में भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः 500 SMS भेजने के बाद हॉट सीट पर बैठीं ये कंटेस्टेंट, बताए KBC-9 तक पहुंचने के सीक्रेट्स



यह भी पढ़ेंः एक्शन में हाथ दिखाने के बाद ‘जुड़वां-2’ में बोल्ड हो गईं Pink की ये एक्ट्रेस, देखें उनका नया अवतार

‘पटेल की पंजाबी शादी’ में ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, पायल घोष और प्रेम चोपड़ा लीड रोल में हैं. फिल्म को संजय चहल ने छैल ने डायरेक्ट किया है. बीस साल बाद यह पहला मौका होगा जब ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ आएंगे.
 
shilpa shinde

पटेल की पंजाबी शादी’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. शिल्पा शिंदे चिड़िया घर और लापतागंज में काम कर चुकी हैं. इस सॉन्ग को ललित पंडित ने कम्पोज किया है. नेहा कक्कड़ और ऐश्वर्या निगम ने इसे गाया है. इसकी लिरिक संजय छैल ने लिखी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com