एक स्टार किड की पहचान के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं अनन्या पांडे आज खुद की अलग पहचान बना पाने में सफल हुई हैं. अनन्या युवा पीढ़ी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. मासूम से चेहरे और इनोसेंट अदाओं के साथ अनन्या दर्शकों का दिल जीत लेने में सफल हुई हैं. अभिनेता चंकी पांडे और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भावना पांडे के घर 30 अक्टूबर, 1998 को जन्मीं अनन्या पांडे अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं.
अनन्या पांडे ने साल 2019 में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. डेब्यू फिल्म में ही अनन्या को नोटिस किया गया और दर्शकों ने भी उनकी तारीफ की.
इसके बाद अनन्या की दूसरी फिल्म कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' भी 2019 में ही रिलीज हुई. फिल्म में कार्तिक के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. साथ ही अनन्या के मॉर्डन गर्ल अवतार को दर्शकों का खूब प्यार मिला. डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की इस फिल्म में अनन्या तो क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने पसंद किया. फिल्म के लिए अनन्या को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला.
इसके बाद अनन्या ने फिल्म खाली-पीली से ये बता दिया कि वो हिंदी सिने जगत में लम्बी पारी खेलने आई हैं. अनन्या को पहली बार एक्शन करते देखा गया. अनन्या खुद को अलग-अलग रोल्स में फिट करने की कोशिश में लगी रहती हैं और इसके लिए मेहनत भी खूब करती हैं.
2022 में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्या रोमांटिक ड्रामा फिल्म गहराइयां में दिखाई दीं, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई. वहीं इसी साल फिल्म लाइगर में अनन्या को साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया, हालांकि ये फिल्म असफल साबित हुई.
असफलता के बावजूद अनन्या लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं. जल्द उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2' में देखा जाएगा. साथ ही फिल्म ‘खो गए हम कहां' में भी अनन्या नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें: जान्हवी कपूर पहुंची हैलोवीन पार्टी ब्लैक आउटफिट में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं