सोशल मीडिया पर चीन की लड़कियों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. वायरल हो रहा यह वीडियो वाकई कमाल का है. अमिताभ बच्चन वैसे भी ऐसे यूनिक वीडियो ट्वीट करते रहते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन की 9 लड़कियां एक साथ बेहतरीन तालमेल के साथ डांस कर रही हैं. इनका यह वीडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हो चुका है. इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
आयुष्मान के साथ शाहिद कर रहे थे मजाक, तभी शाहरुख ने सिर पर फोड़ दी बोतल-देखें Throwback Video
wow .. even their locks of hair move in sync .. https://t.co/5OxltjyNZz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 20 नवंबर 2019
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: 'वाह यहां तक कि इनके बालों का मूवमेंट भी एक समान है." जैसमिन जानी ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया था, जिसपर अमिताभ बच्चन ने रिएक्शन दिया है. जैसमिन जानी ने वीडियो शेयर कर लिखा: "चीन की 9 लड़कियों ने इस नृत्य को सामूहिक रूप से कोआर्डिनेट किया.
इनका आपस मे तालमेल इतना कमाल का था कि इन्हें Guinness Book of World Record मे स्थान दिया गया यहां तक कि बालों की हरकत भी एक समान है कृपया गौर से देखें@SrBachchan Ji."
बिग बॉस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज, ट्विटर पर लोगों ने कहा- बाहर निकालो इन्हें...
चीन की 9 लड़कियों ने इस नृत्य को सामूहिक रूप से कोआर्डिनेट किया
— Jasmine Jani EF (@JaniJasmine) 19 नवंबर 2019
इनका आपस मे तालमेल इतना कमाल का था कि इन्हे Guinness Book of World Record मे स्थान दिया गया यहां तक कि बालों की हरकत भी एक समान है कृपया गौर से देखें@SrBachchan Ji pic.twitter.com/PDQ6pmFRSG
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) शो से धमाल मचा रहे हैं. शो को होस्ट करने के साथ ही वो प्रतियोगियों से भी बात-चीत करते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसकी जानकारी खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी थी. इन सबसे अलग अमिताभ बच्चन जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं