
जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुनहरे पर्दे पर 90 के दशक में राज करने वाले अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बच्चे जब उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए आए तो उन्हें अहसास हो गया कि वह मशहूर हो गये हैं. 63 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि वह चेन्नई में शूटिंग कर रहे थे और बच्चन ने एक पांच सितारा होटल में पूरी ऊपरी मंजिल किराए पर ले रखी थी. मैं भी उसी होटल में रूका हुआ था. श्रॉफ ने कहा , ''मैंने वेटर से पूछा कि वह (बच्चन) किस समय आएंगे, क्योंकि मैं वास्तव में उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैंने देखा कि उनके बच्चे मुझसे ऑटोग्राफ लेने आ गये.''
'सूर्यवंशम' के 19 साल: री-ट्वीट करने पर फंसे अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर उड़ा मजाक
जैकी श्रॉफ ने आगे बताया, ''मैंने कहा 'वाह, यहां मैं अमिताभ बच्चन को देखने का इंतजार कर रहा हूं और उनके बच्चे हमारे ऑटोग्राफ चाहते हैं.' तब मुझे अहसास हुआ कि मैं मशहूर हो गया हूं.'' दक्षिण मुंबई में एक चॉल से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनेता बनेंगे लेकिन उनके पिता का हमेशा मानना था कि मुझे जीवन में बेहतर चीज मिलना तय है.
जैकी श्रॉफ की अगली फिल्म करण ललित भूटानी के निर्देशन में बनी 'फेमस' है. 1 जून को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल , के के मेनन और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे.
VIDEO: 'जलसा' के बाहर अपने प्रशंसकों के सामने झूमते नजर आए अमिताभ बच्चन
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'सूर्यवंशम' के 19 साल: री-ट्वीट करने पर फंसे अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर उड़ा मजाक
जैकी श्रॉफ ने आगे बताया, ''मैंने कहा 'वाह, यहां मैं अमिताभ बच्चन को देखने का इंतजार कर रहा हूं और उनके बच्चे हमारे ऑटोग्राफ चाहते हैं.' तब मुझे अहसास हुआ कि मैं मशहूर हो गया हूं.'' दक्षिण मुंबई में एक चॉल से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनेता बनेंगे लेकिन उनके पिता का हमेशा मानना था कि मुझे जीवन में बेहतर चीज मिलना तय है.
When power speaks, everyone listens. Here's the new #PhamousPoster. Trailer out today! pic.twitter.com/8W0621FEz8
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) April 26, 2018
जैकी श्रॉफ की अगली फिल्म करण ललित भूटानी के निर्देशन में बनी 'फेमस' है. 1 जून को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल , के के मेनन और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे.
VIDEO: 'जलसा' के बाहर अपने प्रशंसकों के सामने झूमते नजर आए अमिताभ बच्चन
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं