
बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार की रात फिर से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये तो नहीं बताया कि ये कबकी और किस जगह की है. लेकिन फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा कई बड़े बॉलीवुड सितारे इस फोटो में दिखाई दे रहे हैं. फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, जीतेंद्र भी नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा है: जीतेंद्र..धर्मेंद्र..प्रेम चोपड़ा..शत्रुघ्न सिन्हा और मैं...आजकल ऐसे जमघट बहुत कम देखने को मिलते हैं."
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा शेयर की गई फोटो को फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. साथ ही अलग-अलग रिएक्शन भी फोटो पर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, सारे लेजेंड एक ही फ्रे में." दूसरे फैन ने लिखा, 'क्या शॉट है.' एक और शख्स ने कॉमेंट किया, "अब तक की बेहतरीन फोटो." अमिताभ बच्चन के पास ऐसा लग रहा है जैसे थ्रोबैक तस्वीरों का खजाना हो. क्योंकि लगभग हर दिन वो अपनी पुरानी यादों को फोटो के माध्यम से फैन्स के बीच शेयर कर रहे हैं
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में विकास बहल की फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना भी काम कर रही हैं. अमिताभ इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट पर आएं तो अमिताभ हाल ही में फिल्म 'चेहरे' में नजर आए. आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में कतार में हैं. इनमें अयान मुखर्जी की 'ब्रहास्त्र' भी शामिल हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्टी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. अमिताभ की 'झुंड' भी रिलीज होने के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं