विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

अमिताभ बच्चन ने परिवार सहित जलाई होलिका, इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी दी होली की शुभकामनाएं

होली के मौके पर बॉलीवुड जगत के तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं संदेश दिया है.

अमिताभ बच्चन ने परिवार सहित जलाई होलिका, इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी दी होली की शुभकामनाएं
अमिताभ बच्चन को अबीर का टीका लगाते हुए जया बच्चन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बी ने शेयर की होलिका दहन की फोटो
देर रात परिवार समेत जलाई होलिका
अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने किया विश
नई दिल्ली: होली के मौके पर बॉलीवुड जगत के तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं संदेश दिया है. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार सहित देर रात 12 बजे के बाद विधि विधान से पूजा-पाठ करते हुए घर में ही होलिका दहन किया. पत्नी जया बच्चन ने होलिका की पूजा की. इस दौरान बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या और उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी मौजूद रहीं. अमिताभ बच्चन ने परिवार सहित होलिका दहन की तस्वीरें खुद ट्विटर पोस्ट की है.

Holi Songs 2018: होली के इन 12 गानों को नहीं सुना तो फीके लगेंगे फागुन के रंग

बिग बी ने ट्विटर पर लिखा कि होलिका जलाई जा चुकी है, पूजा हो चुकी है, तिलक लग गया है और इस मौके पर सबसे स्पेशल मिठाई 'गुजिया' सबने शगुन के तौर पर खा ली है. फोटो में देखा जा सकता है कि होलिका जलाने के बाद सबसे पहले जया ने बिग बी को तिलक लगाया और फिर अमिताभ ने अपनी पोती आराध्या को भी अबीर लगाया. बिग बी ने गुजिया की तस्वीर भी शेयर की. हालांकि इस मौके पर अभिषेक बच्चन नहीं दिखे.
 
amitabh bachchan
 
amitabh bachchan
 
amitabh bachchan
 
होली के मौके पर बॉलीवुड अन्य सेलिब्रिटी ने ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं दी. सिंगर मीका सिंह, रैपर बादशाह, ट्विंकल खन्ना, फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना, हंसिका मोटवानी, राहुल महाजन जैसे सितारों ने होली पर विश किया.

VIDEO: पहली बार रेड कार्पेट पर दिखीं बिग बी की नातिन नव्या नवेली


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: