विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटों में 150 बार मिलाया हाथ, ट्वीट कर लिखा ये मैसेज

महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने एक संस्थान के स्नातक समारोह में कुछ ही घंटों में 150 लोगों से हाथ मिलाया.

अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटों में 150 बार मिलाया हाथ, ट्वीट कर लिखा ये मैसेज
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने एक संस्थान के स्नातक समारोह में कुछ ही घंटों में 150 लोगों से हाथ मिलाया. अमिताभ ने कहा कि वह 'भारत के भविष्य' के साथ सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "हम एक दिन में कितने हाथ मिलाते हैं? मैंने कुछ घंटों में लगभग 150 से हाथ मिलाया! कोई पछतावा नहीं। मैंने डीएआईएस के स्नातक समारोह में, भारत के भविष्य से हाथ मिलाया. यह सम्मान और सौभाग्य की बात है." अभिनय की बात करें तो बिग बी अब 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में नजर आएंगे.

अमिताभ बच्चन ने भी राठौर के फिटनेस चैलेंज को किया स्वीकार, कुछ ऐसे दिया जवाब
यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं. वह इससे पहले कैटरीना और आमिर की 'धूम 3' का निर्देशन कर चुके हैं. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 1839 के उपन्यास 'कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग' का रूपांतरण है.  अमिताभ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '102 नॉट आउट' लोगों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर भी थे. दोनों ही लगभग 27 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दिए थे.

VIDEO: हमें भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य पाना है: अमिताभ बच्चन


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, 102 Not Out, अमिताभ बच्चन