
नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, पंकज त्रिपाठी, अजय देवगन...इन सभी को आपने फिल्मों में देखा होगा. कभी कॉमेडी करते तो कभी सीरियस किरदार को पर्दे पर उतारते लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर ये कुछ और काम करते तो कैसे दिखते और किस तरह अपनी ड्यूटी निभाते. अब जैसे कि गर्मी का मौसम है और अगर ये गन्ने का जूस बेचते तो किस अंदाज में काम करते. आप सोच रहे होंगे कि हमें ये आइडिया कहां से आया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है और इसमें ये टॉप स्टार्स गन्ने का जूस बेचते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में आप बिग बी से लेकर अक्षय कुमार तक को अपने अपने फिल्मी अंदाज में जूस बेचते देखेंगे...जैसे कि अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का एक गिलास गन्ना का जूस बेचते दिख रहे हैं. सनी देओल पचास रुपये में ढाई गिलास जूस दे रहे हैं. इसके अलावा परेश रावल बाबू राव वाले अंदाज में और अरशद वारसी मुन्ना भाई एमबीबीएस वाले सर्किट के लुक में नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर वीडियो बहुत ही मजेदार है और लोग इसे खूब देख और शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, अरे यार इसमें सलमान भाई भी होते तो मजा आ जाता. एक ने कमेंट किया, सनी पाजी का 50 रुपये में ढाई गिलास काफी मजेदार है. एक ने लिखा, अरे यार इस तरह के आइडिया किसको आते हैं बड़ा ही कमाल का काम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं