विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

अमिताभ ने की 'बाजीराव मस्‍तानी' की जमकर सराहना, 'दिलवाले' देखने की इच्‍छा जताई

अमिताभ ने की 'बाजीराव मस्‍तानी' की जमकर सराहना, 'दिलवाले' देखने की इच्‍छा जताई
'बाजीराव मस्तानी' के एक्‍टर रणवीर सिंह के साथ अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की काफी तारीफ की और साथ ही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'दिलवाले' देखने की ख्वाहिश भी जताई। अमिताभ ने भंसाली को 'मास्टर बिहाइंड द कैमरा' बताया और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को अति प्रतिभावान बताया।

शाहरुख और काजोल से वादा किया
बॉलीवुड के 73 वर्षीय कलाकार ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'कैमरे के पीछे के मास्टरमाइंड और असाधारण प्रतिभा के धनी कलाकारों द्वारा बनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को देखकर काफी खुशी हुई।' अमिताभ ने यह भी कहा कि वे रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिलवाले' भी देखना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'और मैं 'दिलवाले' फिल्म भी देखना चाहता हूं। मैंने शाहरुख, काजोल से बीती रात यह वादा किया।'

इस समय फिल्‍म 'टीई3एन' की शूटिंग में हैं व्‍यस्‍त
अमिताभ इस समय कोलकाता में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन के साथ आगामी फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उन्‍हें बिजय नाम्बियार की आगामी फिल्म 'वजीर' में देखा जाएगा। इस फिल्म में फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, बाजीराव मस्‍तानी, दिल वाले, संजय लीला भंसाली, Amitabh Bachchan, Sanjay Leela Bhansali, Bajirao Mastani, Dilwale