विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

अमिताभ बच्चन को दिलीप कुमार ने कौनसी दी थी सलाह! खुद बिग बी ने किया खुलासा

दिलीप कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार दिलीप कुमार से जुड़ा के एक किस्सा सुनाया था.

अमिताभ बच्चन को दिलीप कुमार ने कौनसी दी थी सलाह! खुद बिग बी ने किया खुलासा
amitabh bachchan On Dilip Kumar: अपने डायलॉग की कई तरह से रिहर्सल करते थे दिलीप कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का अंदाज निराला था. उनकी शानदार एक्टिंग के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. जिन सेलेब्स को उनके साथ काम करने का मौका मिला था वो उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. दिलीप साहब से जुड़ा किस्सा एक बार अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में सुनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक डायलॉग को कई बार करते थे रिहर्स

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक बार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी आए थे. उन्हें अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार से जुड़ा किस्सा सुनाया था. अमिताभ बच्चन ने बताया- दिलीप साहब ने कहा था कि कोई भी डायलॉग मिले तो उसे अलग-अलग स्टाइल में बोलो. उसमें एक कलाकार की हैसियत बाहर निकलकर आती है. इतना ही नहीं उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में भी डायलोग बोलने की सलाह दी थी.

दिलीप साहब को आती थीं कई भाषाएं

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- दिलीप साहब को हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली सब भाषाएं आती थीं. उन्होंने जिन डायरेक्टर्स के साथ काम किया उनकी भाषा उनसे उन्होंने सीखी होगी. वो ऐसे प्रैक्टिस करते रहते थे. वो पहले हिंदी में डायलॉग बोलते थे फिर उसे कई भाषाओं में बोलते थे. अमिताभ बच्चन का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिलीप साहब और अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के दो रत्न. दूसरे ने लिखा- प्वाइंट ये है कि अमिताभ भी उन लाइन्स को विभिन्न भाषाओं में कहना जानते हैं. एक ने लिखा- अपने क्राफ्ट के लिए ये लेजेंड हैं.

बता दें दिलीप साहब 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वो आखिरी बार फिल्म किला में नजर आए थे. दिलीप साहब के निधन से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश शोक में डूब गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com