अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji ) ने आज यानी गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन गुरु के रोल में हैं. अमिताभ बच्चन के पोस्टर को शेयर करते हुए अयान मुखर्जी ने संकेत दिया कि फिल्म में उनका कैरेक्टर क्या होगा. साथ ही इंस्टाग्राम पर कैप्शन में अयान ने ब्रह्मास्त्र का हिस्सा बनने के लिए अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया.
T 4309 - गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 9, 2022
गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश
Ek aisi Roshni jismein hai… har andhere ko haraane ki Shakti.
Here comes GURU! The Wise Leader who holds the PRABHĀSTRA: The Sword of Light!
BRAHMĀSTRA Trailer out on JUNE 15th. pic.twitter.com/DWyZji62h7
इस फोटो को अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, गुरु है गंगा ज्ञान की. काटे भाव का पाश. गुरू उठा ले अस्त्र जब. करे पाप का नाश. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, एक ऐसी रोशनी जिसमें है... हर अंधेरे को हराने की शक्ति. यहां आता है गुरु! बुद्धिमान नेता जो प्रभास्त्र धारण करते हैं. प्रकाश की तलवार! ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को रिलीज हो रहा है.
अयान ने लिखा, "प्राचीन भारतीय आध्यात्मिकता और आधुनिक भारत के इस मिश्रण ने वास्तव में उन्हें आकर्षित किया था. यही कारण है कि वह ब्रह्मास्त्र का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए. उनके रूप में शानदार ऊर्जा हमारे पास है. आज मेरे दिल में उत्साह और सम्मान है, जब हम गुरु का पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं. "गुरुसाक्षात् परब्रह्म तस्मे: श्री गुरुवे नम:"
बता दें कि ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. मौनी ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ का पोस्टर भी शेयर किया है. वहीं नागार्जुन ने भी ट्वीट किया, "अद्भुत और प्रेरक Sr. Bachchan के साथ फिर से काम करके बहुत खुश हूं." ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं