
सुशांत सिंह राजपूत (Sushan Singh Rajput) के निधन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएक्शन भी आ गया है. अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'क्यों...क्यों...क्योंकि...सुशांत सिंह राजपूत...आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर दी...आप एक प्रतिभाशाली टैलेंट थे...बेहतरीन दिमाग...बिना कुछ पूछे जाने आप चले गए...क्यों...उनका काम बहुत ही शानदार था...दिमाग और भी शानदार. उन्होंने दार्शकनिक कथनों के जरिये कई बार खुद के बारे में बताया.'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Raput) को लेकर आगे लिखा, 'मै धोनी में उनका पूरा काम देखा. फिल्म में हर जगह उनकी कमाल की एक्टिंग थी. लेकिन एक ऑब्जर्वर के तौर पर मुझे तीन मौके बहुत पसंद आए. जब वह बात करते हैं तो कुछ ऐसी बातें होती हैं जो अनकही रह जाती हैं, और उसमें अत्यधिक बुद्धिशीलता भी नजर आती है...उनसे एक मुलाकात के दौरान मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कैसे धोनी का इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने के लिए छक्का मारने वाले सीन को निभाया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने धोनी का वह वीडियो देखा था, वह सैकड़ों बार...इसी से उनकी अपने काम को लेकर गंभीरता का इशारा हो जाता है...उन्होंने ग्रुप डांसर के तौर पर शुरुआत की थी, शियामक डावर के साथ. किस तरह की चीजें उन्हें आत्महत्या की ओर लग गईं यह एक बड़ा रहस्य है....'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं