
3 जून, 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे अमिताभ बच्चन और जया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमिताभ-जया की शादी के 45 साल पूरे
अभिषेक बच्चन ने दी माता-पिता को बधाई
'गुड्डी' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
..तो इसलिए शराब का ऐड नहीं करते अमिताभ बच्चन, ये रही वजह
अमिताभ ने रविवार को पत्नी जया के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा की और उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जोड़ी के बेटे अभिषेक बच्चन ने माता-पिता को शादी की सालगिरह की बधाई दी है.T 2825 - They that give love and send greetings on our 45th marriage anniversary .. स्नेह और आदर उन सब को , जिन्होंने जया और मुझे, हमारी विवाह जयंती पे बधाई भेजी है ,, अनेक अनेक धन्यवाद pic.twitter.com/vPoCtwNqSz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2018
इस प्रथा से नाखुश हैं अमिताभ बच्चन, कहा- हिन्दुस्तानी आज तक अंग्रेजों के गुलाम बने हुए हैं...
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर भी सालगिरह का जिक्र करते हुए फैन्स का धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा, "हम अपने को धन्य समझते हैं की आप सबने हृदय से बधाई भेजी है हमारी विवाह जयंती पे; शब्द नहीं की आप सब का किस तरह अभिनंदन करूं; केवल ये की एक परिवार जिसे आप सब ने बनाया और जागृत किया, उसके सदस्य के रूप में, मेरा नमन!!"
'सूर्यवंशम' के 19 साल: री-ट्वीट करने पर फंसे अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर उड़ा मजाक
मालूम हो कि, जया और अमिताभ का परिचय ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर कराया था. इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ 'जंजीर' फिल्म में नजर आए. इसी फिल्म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया. खबरों के मुताबिक, दोनों इस फिल्म के बाद छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे. लेकिन अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन ने साफ कह दिया कि यदि वह जया के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उन्हें पहले उनसे शादी करनी होगी. पिता की बात को मानते हुए एक सादे समारोह में 3 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं