विज्ञापन

अमिताभ बच्चन की चोट ने इस डायरेक्टर को धकेल दिया था गरीबी में, लेकिन 36 साल पुरानी इस फिल्म ने बना डाला मालामाल

अमिताभ बच्चन की 36 साल पहले आई आइकॉनिक फिल्म के रिलीज से पहले डायरेक्टर को काफी घाटा हुआ था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

अमिताभ बच्चन की चोट ने इस डायरेक्टर को धकेल दिया था गरीबी में, लेकिन 36 साल पुरानी इस फिल्म ने बना डाला मालामाल
Amitabh Bachchan Movie शहंशाह के कारण डायरेक्टर को झेलनी पड़ी थी आर्थिक तंगी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की कई आईकॉनिक फिल्में हैं, जिनमें से एक फिल्म ऐसी है, जिसे पहले चोट के कारण बिग बी नहीं करने वाले थे. इसके चलते डायरेक्टर को काफी घाटा हुआ और पूरा एक साल उन्होंने गरीबी में काटा. लेकिन जब सदी के महानायक ने वो फिल्म की तो डायरेक्टर मालामाल हो गए. वहीं मूवी का किरदार ऐसा हिट हुआ कि आजतक उसकी चर्चा है. दरअसल, यह फिल्म 1988 में आई शहंशाह है, जिसे टीनू आनंद ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. हालांकि कुली के सेट पर लगी जानलेवा चोट के बाद अमिताभ की हेल्थ गंभीर हो गई, जिसके कारण बिग बी फिल्म को शुरूआत में नहीं कर पाए और मेकर्स को नए एक्टर्स की तलाश करनी पड़ी. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शहंशाह की शूटिंग शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बिग बी को मायस्थीनिया ग्रेविस नामक की बीमारी का पता चला, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जो मांसपेशियों को कमजोर कर देती है.

इसी को लेकर टीनू आनंद ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन के फिल्म छोड़ने के कारण फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, हजारों और लाखों रुपए यूनिट, एयरटिकट और सब चीजों पर खर्च करने के बाद शहंशाह कैंसिल हो गई थी. कर्जदार पैसा मांगने के लिए मेरा दरवाजा खटखटाने लगे थे. मेरे लिए पैसा चुकाना नामुमकिन हो गया था. 

आगे उन्होंने बताया कि वह जैकी श्रॉफ और जीतेंद्र को अमिताभ बच्चन के रिप्लेसमेंट के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने कहा, हमें शहंशाह बनानी थी और इसमें एक साल लग गया. जैकी पहले थे जो इसके लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन को रिप्लेस किए जाने पर लाइमलाइट को खूब एन्जॉय किया. उन्होंने तीन से चार फिल्में इसके कारण साइन कर ली थीं. दूसरी तरफ जीतेद्र ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं अमिताभ के रोल में फिट बैठूंगा. 

आगे रिप्लेसमेंट होने के बावजूद टीनू आनंद को एहसास हुआ कि कोई भी सच में अमिताभ बच्चन के अलावा शहंशाह को पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर सकता. इसके कारण फिल्म बंद हो गई, जिसके कारण डायरेक्टर को फाइंनेंशियल प्रॉब्लम्स से गुजरना पड़ा. डायरेक्टर ने कहा, मुझे एक साल गरीबी में गुजारना पड़ा और जीने के लिए विज्ञापन करने पड़े. 

आखिरी में अमिताभ के भाई अजिताभ बच्चन ने टीनू आनंद को भरोसा दिलाया कि बिग बी के ठीक होने के बाद और दो फिल्में खत्म करने के बाद वह शहंशाह करेंगे. वहीं बिग बी ने वैसा ही किया और जैसा कि जगजाहिर है शहंशाह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
रणबीर कपूर जब निकले बारात लेकर थम गई फैन्स की सांसें, आप भी जानें आखिर क्यों दोबारा दूल्हा बने एनिमल एक्टर
अमिताभ बच्चन की चोट ने इस डायरेक्टर को धकेल दिया था गरीबी में, लेकिन 36 साल पुरानी इस फिल्म ने बना डाला मालामाल
अजय देवगन की वो फिल्म जिसने 70 करोड़ के बजट में कमाए थे 343 करोड़, ना तो ये सिंघम है और ना ही गोलमाल
Next Article
अजय देवगन की वो फिल्म जिसने 70 करोड़ के बजट में कमाए थे 343 करोड़, ना तो ये सिंघम है और ना ही गोलमाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com