बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म 'मे डे' (MayDay) फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस मौके पर उन्होंने फिल्मों की शूटिंग से जुड़ा अपना डर भी जाहिर किया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग के पहले दिन कुछ भयभीत और सशंकित रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने इस संबंध में ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. 'मे डे' (MayDay) को रोमांचक फिल्म की श्रेणी में रखा जा रहा है. इसका निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) कर रहे हैं.
कृति सेनन ने 'गोरिया रे छोरिया रे' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ लाजवाब Video
Sirrrrr yeh baat mujhe kehni chahiye soooo thrilled , nervous , excited to kickstart work with you https://t.co/0qr65C1j9S
— Rakul Singh (@Rakulpreet) January 28, 2021
अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म 'मे डे' (MayDay) में वह पायलट की भूमिका अदा कर रहे हैं. वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इसमें सह-पायलट का किरदार अदा कर रही हैं. अब तक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार जाहिर नहीं किया गया है.
शिल्पा शेट्टी स्विमिंग पूल में यूं इंज्वॉय करती आईं नजर, फैन्स बोले- योगा इन द पूल...देखें Video
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के लिए कार से बाहर निकलने की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हे भगवान! नई फिल्मों की शूटिंग का पहला दिन हमेशा बुरे सपने की तरह होता है. डरा हुआ होता हूं और सदैव सशंकित रहता हूं. सोचता रहता हूं कि क्या कर पाऊंगा और अगर किया भी तो क्या यह स्वीकार्य होगा और पसंद किया जाएगा. हमेशा वहां से भागकर छुप जाने का मन होता है."
शाहरुख खान ने हवा में किया हैरतअंगेज स्टंट, Video देख दबा लेंगे दातों तले उंगलियां
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोस्ट को ट्विटर पर साझा करते हुए रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा कि वह पहली बार मेगास्टार के साथ काम करने को लेकर घबराई हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं