विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2018

'ब्रह्मास्त्र' की टीम को अमिताभ बच्चन ने दी पार्टी, बुल्गारिया में खिलाया वडा पाव और समोसा...

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, "बुल्गारिया के सोफिया में 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम को 'वडा पाव' और समोसा खिलाना बड़ी उपलब्धि थी." 

'ब्रह्मास्त्र' की टीम को अमिताभ बच्चन ने दी पार्टी, बुल्गारिया में खिलाया वडा पाव और समोसा...
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों बुल्गारिया में हैं और अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. काम के साथ-साथ बिग बी 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं. इसका अंदाज आप उनके ताजा ट्वीट से लगा सकते हैं. 9 घंटे पहले बिग बी ने बुल्गारिया में अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टीम को समोसे और वडा पाव खिलाया. बिग बी ने इसे एक उपलब्धि बताते हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "बुल्गारिया के सोफिया में 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम को 'वडा पाव' और समोसा खिलाना बड़ी उपलब्धि थी." 

अमिताभ बच्चन की बेटी के डेब्यू पर झटका, इन वजहों से हटाया गया Video
फिल्म में रणबीर कपूर, नागार्जुन और आलिया भट्ट जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. पहली बार अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है. वह 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं.

अमिताभ बच्चन की बेटी का डेब्यू रहा बेमजा, इससे बेहतर देख लें उनके ये 5 Viral Video

'ब्रह्मास्त्र' का पहला भाग 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा.

Video: 'जलसा' के बाहर अपने प्रशंसकों के सामने झूमते नजर आए अमिताभ बच्चन ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: