
अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में भले ही कम फिल्में की हो, लेकिन उनके खाते में कई शानदार फिल्में शामिल हैं. अभिषेक की आने वाली फिल्म बी हैप्पी में वो एक ऐसे पिता बने हैं जो अपनी बेटी के डांस के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाते हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ऐसे में उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अपने दिल की बात कह दी है. यही नहीं बिग बी ने उस ट्वीट का भी जवाब दिया है जिसमें कहा गया है कि नेपोटिज्म को लेकर अभिषेक बच्चन को बेवजह निशाना बनाया जाता है.
Abhishek you are extraordinary .. how you adapt and change with each film character is an art, which is incredible .. love you Bhaiyu https://t.co/Dl7sbHg8N4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषेक बच्चन की इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अभिषेक तुम एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी हो. तुम हर कैरेक्टर को खुद में रचा-बसा लेते हो, यह वाकई कमाल है. लव यू भय्यू. बिग बी ने अभिषेक को भय्यू कहा है और सब जानते हैं वो अभिषेक को प्यार में इसी नाम से पुकारते हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट का जवाब दिया था. जिसमें कहा गया था कि अभिषेक बच्चन को बिना किसी वजह के नेपोटिज्म और निगेटेविटी का शिकार बनाया गया है. इस पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मुझे भी ऐसा ही लगता है...और ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि मैं उसका पिता हूं.'
I feel the same .. and not just because I am his Father https://t.co/PvJXne1eew
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की बात करें तो बी हैप्पी 14 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा. फिल्म में इनायत वर्मा अभिषेक बच्चन की बेटी का रोल कर रही हैं औऱ नोरा फतेही उसकी डांस टीचर बनी है. फिल्म को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. अभिषेक बच्चन 2025 में काफी व्यस्त रहने वाले हैं. बी हैप्पी के अलावा वो इस साल हाउसफुल 5 में दिखाई देने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं