विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2018

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन से मिले आमिर खान, बोले- दिल से क्षमा मांगता हूं...

'यशराज फिल्म्स' की मोस्ट अवेटिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रिलीज से पहले इसके कलाकार आमिर खान और अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आए जहां उन्होंने शानदार वक्त बिताया.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन से मिले आमिर खान, बोले- दिल से क्षमा मांगता हूं...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan)
नई दिल्ली: 'यशराज फिल्म्स' की मोस्ट अवेटिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रिलीज से पहले इसके कलाकार आमिर खान और अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आए जहां उन्होंने शानदार वक्त बिताया. आमिर ने गुरुवार को रिएलिटी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) की शूटिंग पूरी की. इसके होस्ट अमिताभ बच्चन हैं. दोनों अभिनेताओं ने साथ में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का प्रचार किया. आमिर ने सोनी पर आने वाले शो के सेट पर अमिताभ के साथ ली गई एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने कितना शानदार दिन बिताया. बच्चन जी के साथ बिल्कुल अभी 'केबीसी' की शूटिंग खत्म की. बहुत मजा आया सर, दिल से क्षमा मांगता हूं. खुद को रोक नहीं पाया."

निरहुआ को थी ऑफिस जाने की जल्दबाजी, आम्रपाली दुबे ने यूं बजा डाला बाजा.. देखें Video

 
तस्वीर में आमिर लाल चेक का कोट और चश्मा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं अमिताभ नीले रंग के सूट में शानदार लग रहे हैं. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में अमिताभ और आमिर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसमें उच्च श्रेणी का एक्शन बताया जा रहा है. आठ नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.

देखें Video-


नेहा कक्कड़ का भाई के सामने छलका दर्द, बोलीं- बड़ा मासूम था दिल मेरा, कितनों ने दुखाया है...Video हुआ वायरल

देखें Video-


बता दें, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की जबरदस्त केमिस्ट्री से भरपूर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' का ट्रेलर और पहला गाना 'वाश्मल्ले' दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'सुरैय्या (Suraiyya Song Teaser)' का टीजर रिलीज किया. 1 मिनट के इस वीडियो में आमिर खान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अदाओं पर लट्टू होते दिखाई दिए.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: