सोशल मीडिया स्टार समृद्धि मेहरा की सर्जरी हुई है, जिसके बाद इन दिनों वह आराम कर रही हैं. लेकिन हाल ही में उनकी तबियत बिगड़ गई. उनकी जुड़वा बहन सुरभि ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'सैमी को तेज दर्द हुआ और पैर की सर्जरी के कारण वह बेहोश हो गई. इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लेकिन वह अब पहले काफी बेहतर है. हमने पहले से आज के दिन के लिए एक शूट की प्लानिंग थी. हमने कमिट किया था. इसलिए अब उसे छुट्टी मिल जाएगी और एक घंटे के लिए शूट करेगी. आगे उन्होंने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा है, जिगरा देख रहे हो लड़की का... हाहा जल्द ही वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी.'
हाल ही में पैर में इनफेक्शन के कारण समृद्धि मेहरा की सर्जरी हुई थी. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने गेट वेल सून लिखा है तो वहीं कुछ फैंस ने स्ट्रॉन्ग गर्ल लिखा है.
बता दें कि सुरभि और समृद्धि जुड़वा बहनें हैं और सोशल मीडिया पर चिंकी मिंकी के नाम से मशहूर हैं. दोनों बहनें कई फिल्मों और मॉडलिंग शूट्स में भी नजर आ चुकी हैं. सुरभि-समृद्धि (चिंकी मिंकी) कपिल शर्मा, नोरा फतेही, सिद्धार्थ निगम, अभिषेक निगम, भाविन भानुशाली, समीक्षा सूद, विशाल पांडे समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. हालांकि कपिल के शो से उन्हें खास पहचान मिली.
अपने क्यूट स्माइल और एक्ट के कारण दोनों फैंस की चहेती हैं. दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सुरभि और समृद्धि दोनों नोएडा की रहने वाली हैं. दोनों के Youtube चैनल पर 1.74 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं