विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2025

अमीषा पटेल ने बताया संजय दत्त के घर जाने के लिए रहता है ड्रेस कोड, जानें क्या है मामला

संजय दत्त के साथ उनकी बॉन्ड बहुत शानदार रही है. खुद अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में अपनी और संजय दत्त की शानदार बॉन्डिंग पर बात की.

अमीषा पटेल ने बताया संजय दत्त के घर जाने के लिए रहता है ड्रेस कोड, जानें क्या है मामला
अमीषा पटेल को लेकर बेहद पजेसिव हैं संजय दत्त
नई दिल्ली:

अमीषा पटेल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं. अपनी एक्टिंग और अपने मॉर्डन अंदाज से वो अपने फैन्स का दिल जीतती रही हैं. बीटाउन में उन्होंने सनी देओल, ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. लेकिन संजय दत्त के साथ उनकी बॉन्ड बहुत शानदार रही है. खुद अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में अपनी और संजय दत्त की शानदार बॉन्डिंग पर बात की. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया कि संजय दत्त हमेशा उन्हें लेकर कितना प्रोटेक्टिव और पजेसिव रहे हैं.

ये ड्रेस पहनने की नहीं है परमिशन

अमीषा पटेल ने इस इंटरव्यू में कहा कि संजय दत्त उन्हें लेकर हमेशा ही बहुत प्रोटेक्टिव रहते हैं. साथ ही पजेसिव भी हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि वो जब भी संजय दत्त के घर जाती हैं, तब उन्हें शॉर्ट्स पहनना अलाउड नहीं होता है. उन्हें वेस्टर्न ड्रेस पहनने की छूट भी नहीं होती हैं. संजय दत्त के घर जाने के लिए वो सिर्फ सलवार कमीज पहनने की छूट रखती हैं. अमीषा पटेल ने बताया कि संजय दत्त का कहना है कि वो इस इंडस्ट्री के लिहाज से थोड़ी ज्यादा इनोसेंट हैं.

शादी करवाने का किया वादा

अमीषा पटेल ने ये भी बताया कि संजय दत्त उन से कहा है कि वही उनकी शादी करवाएंगे. शादी करवाने के लिए लड़का भी वही ढूंढेंगे और फिर कन्यादान भी वही करेंगे. आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने इस बार अपना बर्थडे संजय दत्त के घर पर ही मनाया है. जो एक प्राइवेट पार्टी थी. संजय दत्त और अमीषा पटेल एक साथ फिल्म ये है जलवा, तथास्तु, चतुर सिंह टू स्टार जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं. बात करें सिर्फ अमीषा पटेल के करियर की तो उनका डेब्यू कहो न प्यार है... जैसी हिट मूवी से हुआ था. इसके बाद गदर उनकी एक जबरदस्त हिट मूवी थी. जिसका सीक्वेल गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com