विज्ञापन

अल्लू अर्जुन बने सबसे महंगे एक्टर, एटली की एक फिल्म के लिए साइन की करोड़ों की डील

पुष्पा में तो अल्लू अर्जुन बोलते ही थी कि 'झुकेगा नहीं साला' लेकिन ऐसा लगता है कि असल जिंदगी में भी वो अब फीस के मामले में आगे ही बढ़ने वाले हैं.

अल्लू अर्जुन बने सबसे महंगे एक्टर, एटली की एक फिल्म के लिए साइन की करोड़ों की डील
सबसे महंगे एक्टर बने अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन अपनी अगली बड़ी फिल्म के लिए कमर कस रहे हैं. इस बार रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एटली की एक फिल्म साइन की है. ये फिल्म शानदार VFX और वर्ल्ड-बिल्डिंग के साथ एक मेगा-बजट ब्लॉकबस्टर होने का वादा करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने 175 करोड़ रुपये और मुनाफे में 15 पर्सेंट हिस्सेदारी के लिए फिल्म साइन की है. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन सबसे महंगे स्टार बन गए हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, "अल्लू अर्जुन ने मेकर्स सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ रुपये की डील की है. साथ ही मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की बैकएंड डील भी किया है. यह फिलहाल किसी भी एक्टर की साइन की गई सबसे बड़ी फ्रंट-एंड डील है, और अल्लू ने अगस्त 2025 से एटली और सन पिक्चर्स को बल्क डेट्स दी हैं. प्री-प्रोडक्शन में लगने वाले टाइम के हिसाब से अगस्त से अक्टूबर के बीच फिल्म को शुरू करने का विचार है."

सोर्स ने जानकारी दी कि, "सीन में सभी नएपन के बावजूद, कहानी में एक आइडल एटली फिल्म के सभी एलिमेंट्स होंगे. यह एटली और अल्लू अर्जुन दोनों के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है." बताया जा रहा है कि "पुष्पा जैसी सक्सेस के बाद हालात को मजबूत करने के लिए सही फिल्म के साथ आगे बढ़ना जरूरी है. ए6 अल्लू के लिए आगे बढ़ने के लिए एकदम सही प्रोजेक्ट है." 

अल्लू अर्जुन संदीप रेड्डी वांगा, वेणु श्रीराम, कोराताला शिवा और त्रिविक्रम के साथ उनकी फिल्मों में काम करने वाले थे. लाइन-अप अभी भी ट्रैक पर है या नहीं, यह एक्टर और उनकी टीम ही जानती है. हाल ही में अफवाहें उड़ी थीं कि अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए एटली के साथ बातचीत कर रहे हैं. डील की बात भी सामने आ गई लेकिन अल्लू और फिल्म मेकर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: