
बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बीते कुछ दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 2019 में फिल्म गली बॉय से की थी, जिसमें उन्होंने MC Sher के किरदार को निभाया था. यह फिल्म युवा दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुई, और सिद्धांत को उनके अभिनय के लिए सराहा गया. इसके बाद, उन्होंने फोन भूत (2021) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. सिद्धांत ने हाल ही में एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की.
रणबीर ने दी एडवाइस
सिद्धांत से पूछा गया कि उन्होंने बहुत सारे एक्टर्स के साथ काम किया है, कभी किसी ने उन्हें टिप दी जो उनके मन में घर कर गई. तो इस पर सिद्धांत ने कहा, "कम ही होता है जब ऐसे एडवाइस मिलती है. गली बॉय के बाद विक्की कौशल ने कॉल किया था, वह बहुत खुश था. उस समय मैं उसे नहीं जानता था. खो गए हम कहां के टाइम आयुष्मान और रणबीर ने कॉल किया. रणबीर ने कहा था. ये मैराथन है. इसलिए पेशेंस के साथ आगे बढ़ते जाओ, जल्दी में कुछ नहीं होता. किसी भी फिल्म के रिजल्ट से अटैच मत हो". वहीं अपकमिंग फिल्म धड़क 2 के बारे में एक्टर ने ज्यादा कुछ नहीं बताया.
कैटरीना-आलिया-दीपिका के लिए क्या बोले सिद्धांत
फिर सिद्धांत से पूछा गया कि उन्होंने आलिया, कैटरीना, दीपिका बॉलीवुड की 3 टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया है. अगर उन्हें तीनों में कोई अंतर या सिमिलैरिटी बतानी हो तो वे क्या कहेंगे. इस पर सिद्धांत ने कहा, "सिमिलैरिटी तो है कि तीनों ही बहुत खूबसूरत हैं. और तीनों ही बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं. मैं तीनों के काम करने के प्रोसेस के बारे में बात करता हूं. सबसे पहले आलिया की बात करते हैं. आलिया की कोई प्लानिंग नहीं होती. उनको मैंने कभी प्रेप करते हुए नहीं देखा. लेकिन वो हमेशा तैयार रहती हैं, उन्हें अपनी लाइन्स पता होती है, वो बहुत नैचुरल हैं. दीपिका, मैं कहूंगा कि वो बहुत तैयारी करती हैं, लेकिन जब वो स्क्रीन पर होती हैं एफर्टलेस दिखती हैं. और कैटरीना टेक्निकली बहुत ही स्मार्ट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं