आलिया भट्ट ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. दरअसल आलिया के फिटनेस ट्रेनर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस जिम में बारबेल हिप थ्रस्ट के कई सेट करती नजर आ रही हैं. आलिया के लिए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'हमेशा कमरे में सबसे कठिन कार्यकर्ता बनें. ईमानदारी से मुझे नहीं लगता कि मुझे आपको यह बताने की जरुरत है - आप इसे वैसे भी करती हैं!' जिसके बाद आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो को फिर से शेयर करने का फैसला किया लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. उन्होंने वर्कआउट वीडियो पर करारा जवाब देते हुए कैप्शन में लिखा 'आपने उस हिस्से को छोड़ दिया जहां आपने मुझ पर भार के बारे में मुझसे झूठ बोला था'. उनका यह मजाकिया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि. आलिया खुद को फिट रखने के लिए पाइलेट्स, हार्डकोर वर्कआउट और योग सहित कई तरह के वर्कआउट करती हैं. उनके काम की बात करें तो, आलिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. इसके साथ आलिया, रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं