
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. और अकसर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ नजर आ रही हैं. आलिया की वैसे तो यह ग्रुप फोटो है जिसमें आलिया, सोनी और शाहीन के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता, आकांक्षा रंजन कपूर, आकांक्षा की बहन अनुषा, उनकी मां और डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं. यह सभी मां-बेटियां मिलकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- , ''द मदर्स एंड डॉटर्स स्पेशल''. इस वायरल हो रही फोटो में आलिया भट्ट का लुक देखने लायक है. आलिया ने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर के जिंस में नजर आईं. इस फोटो में सभी ने कलर को-ओर्डीनेट करके व्हाइट और ब्लू कपड़े पहने थे. लेकिन मसाबा गुप्ता यहां ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं. ऐसे में उन्हें अपने रंग में मिलाने के लिए उनकी ड्रेस के कलर को बदल दिया गया.
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हाल ही में फिल्म 'सड़क 2' रिलीज हुई थी. बात करें आलिया भट्ट की तो हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में एक और घर खरीद लिया है. हालांकि, यह फिल्म फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई. इसके अलावा अब जल्द ही एक्ट्रेस 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं