विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2021

महाशिवरात्रि पर पूजा कर लौट रही थीं आलिया भट्ट, फोटोग्राफर ने पूछा 'क्या मांगा' तो दिया ये जवाब- देखें Video

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के मंदिर से बाहर आते ही फोटोग्राफर ने पूछा कि उन्होंने क्या मांगा. इसपर एक्ट्रेस ने जबरदस्त जवाब दिया.

महाशिवरात्रि पर पूजा कर लौट रही थीं आलिया भट्ट, फोटोग्राफर ने पूछा 'क्या मांगा' तो दिया ये जवाब- देखें Video
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फोटोग्राफर को दिया जबरदस्त जवाब
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी एक्टिंग से और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह जल्द ही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के जरिए भी धमाल मचाने वाली हैं. इससे इतर बीते दिन महाशिवरात्रि के खास अवसर पर आलिया भट्ट मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. इस मौके पर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) भी उनके साथ दिखाई दिये. आलिया भट्ट के मंदिर से बाहर आते ही फोटोग्राफर्स ने उनसे पूछा कि उन्होंने पूजा के दौरान भगवान से क्या मांगा. उनकी इस बात पर आलिया भट्ट ने भी जबरदस्त जवाब दिया. 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) का यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 45 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. आलिया भट्ट के वीडियो में लोग उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. मंदिर से बाहर आने के बाद फोटोग्राफर उनकी फोटो क्लिक करने लगते हैं, साथ ही मास्क भी उतारने के लिए कहते हैं. वहीं, जब वह जाने लगती हैं तो एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या मांगा. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "कुछ खास मांगा है, लेकिन शेयर नहीं कर सकती." वीडियो में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है. 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के करियर की बात करें तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाडी का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें आलिया की भूमिका को खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की जा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com