विज्ञापन
This Article is From May 24, 2025

आलिया भट्ट का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, वाइट गाउन में रेड कार्पेट पर दिए पोज तो फैंस करने लगे ऐश्वर्या राय से तुलना

आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें देख फैंस उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से करते दिख रहे हैं.

आलिया भट्ट का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, वाइट गाउन में रेड कार्पेट पर दिए पोज तो फैंस करने लगे ऐश्वर्या राय से तुलना
आलिया भट्ट का कान फिल्म फेस्टिवल 2025 डेब्यू लुक
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय के 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स 2025 में अपना शानदार डेब्यू कर लिया है, जिसकी तस्वीरें वायरल होती दिख रही हैं. शिआपरेली क्रीम गाउन में सजी गंगुबाई एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह एक्रू चैंटिली लेस से बने ऑफ-शोल्डर आउटफिट में प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आईं, जिसमें ऑर्गेना और इनेमल के फूलों की कढ़ाई की गई थी. कस्टम सॉफ्ट न्यूड बॉडीकॉन वर्जन, जिसे हेम पर ट्यूल रफल्स के साथ उभारा गया था, को फैशनिस्टा से अंगूठा मिला.

आलिया रेड कार्पेट पर जोश के साथ दिखाई दीं और फोटोग्राफरों के लिए स्टाइलिश पोज दिए. उन्होंने 'नमस्ते' इशारे से पैपराज़ी का अभिवादन भी किया. इस पर फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, "क्रीम में एक विजन,"दूसरे यूजर ने लिखा, "उसने रेड कार्पेट पर राज किया," इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ऐश्वर्या राय के लुक को आलिया भट्ट से बेहतर बनाया. हालांकि फैंस ने दोनों स्टार्स को कान की शान बताया है. 

बता दें, आलिया को रिया कपूर ने स्टाइल किया था. उन्होंने अपने बालों को एक अनोखे पैटर्न में किनारों के साथ एक क्लीन बन में स्टाइल किया. मेकअप के लिए, उन्होंने इसे चमकदार और चमकदार रखा. रेड कार्पेट पर जाने से पहले, आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने आउटफिट की एक झलक शेयर की. ब्लैक-एंड-व्हाइट में, उन्हें एक हाथ के पंखे के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता था, जिस पर लोरियल का कोट 'आई एम वर्थ इट' लिखा था.

गौरतलब है कि आलिया को उद्घाटन समारोह के दौरान अपना कान डेब्यू करना था. हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर, उन्होंने अपनी यात्रा पोस्टपोन कर दी. मार्च में अपने जन्मदिन पर, आलिया ने एक प्रेस मीट के दौरान अपने कान डेब्यू की पुष्टि की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com