जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Attack को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बीते मंगलवार को एक बयान जारी किया था. उनके इस बयान का पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर (Ali Zafar) ने समर्थन किया था, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया और वह सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल हो गए. अली जफर (Ali Zafar) पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. कुछ फैंस ने तो उन्हें दोबारा भारत ना आने की नसीहत भी दे डाली. मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पुलवामा की घटना में पाकिस्तान का हाथ होने से इन्कार करते हुए कहा था कि बिना किसी सुबूत के पाक को क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आखिर इस घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है. जब पाकिस्तान स्थिरता की ओर जा रहा है. जब युद्ध के कारण हजारों पाकिस्तानी मारे गए हैं. फिर ऐसी घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है.
Listen with an open heart and mind devoid of ego, bias or hatred. If can't, listen again after a few days in a moment of peace.#love #peace # #humanity #togetherness above all. PM Imran Khan Address To The Nation | Pulwama Attack | 19 Feb 2019 - YouTube https://t.co/wSXu5mNeeM
— Ali Zafar (@AliZafarsays) February 19, 201900
What a speech! @ImranKhanPTI
— Ali Zafar (@AliZafarsays) February 19, 2019
Do come begging for a role in Bollywood movies.
— DARSHAN GUNDAWAR (@GDarshanG) February 19, 2019
अली जफर (Ali Zafar) को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करता देख भारतीय फैंस भड़क उठे और सोशल मीडिया पर उन्हें भला बुरा कहा. अली जफर (Ali Zafar) ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो 'मेर ब्रदर की दुल्हन' और 'किल दिल' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
VIDEO: पुलवामा हमलाः इमरान खान बोले- हिंदुस्तान हमला करेगा तो हम करेंगे पलटवार
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं