
Alappuzha Gymkhana Box Office Collection Day 5: फिल्म चलाने के लिए बड़े-बड़े स्टार या सेट की जरूरत नहीं होती है. जरूरत होती है तो मजबूत कहानी, सधे हुए डायरेक्शन और दिल को छू लेने वाली एक्टिंग की. वैसे भी इन दिनों कम बजट में बड़े चमत्कार कैसे किए जाते हैं, यह सभी इंडस्ट्री को मलयालम सिनेमा से सीखना चाहिए. मलयालम सिनेमा से लगातार एक के बाद एक मजबूत फिल्में आ रही हैं फिर वो चाहे रेखाचित्रम हो, ऑफिसर ऑन ड्यूटी या फिर ब्रोमांस. इन कम बजट फिल्मों ने जोरदार कहानी और एक्टिंग के दम पर फैन्स का खूब दिल जीता था. अब एक और मलयालम फिल्म 'आलाप्पुड़ा जिमखाना' के चर्चे हैं. इस फिल्म ने पांच दिन के अंदर ना सिर्फ अपना बजट वसूल लिया है बल्कि ये फिल्म प्रॉफिट में भी आ गई है.
केरल के सिनेमाघरों में नस्लेन की फिल्म 'आलाप्पुड़ा जिमखाना' लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है. खालिद रहमान निर्देशित यह स्पोर्ट्स-कॉमेडी फिल्म 10 अप्रैल को विशु के मौके पर रिलीज हुई थी. कनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पांच दिन में लगभग 18.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'आलाप्पुड़ा जिमखाना' के बजट की बात करें तो यह 12 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म अपना बजट वसूल चुकी है.
आलाप्पुड़ा जिमखाना ट्रेलर
'आलाप्पुड़ा जिमखाना' नस्लेन के साथ लुकमान अवरान, गणपति, और अनघा रवि जैसे सितारों की मौजूदगी और हल्के-फुल्के मजाक, दोस्ती, और नॉस्टैल्जिया से भरी कहानी के कारण दर्शकों को पसंद आ रही है. हालांकि, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मामूट्टी की 'बाजूका' और बेसिल जोसेफ की 'मरणमास' जैसी फिल्मों से टक्कर के बावजूद यह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं