विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

Ala Vaikunthapurramuloo से 26 जनवरी को सिनेमाघरों में होगा महाप्रयोग, सफल रहा तो बदल जाएगा बॉक्स ऑफिस का गणित

अल्लू अर्जुन की Ala Vaikunthapurramuloo बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके बाद अल्लू अर्जुन 'रंगस्थलम' भी फरवरी 2022 में हिंदी में रिलीज होगी. अगर यह सफल रही तो फिर तैयार है साउथ की डब फिल्मों की लंबी फेहरिस्त रिलीज होने के लिए

Ala Vaikunthapurramuloo से 26 जनवरी को सिनेमाघरों में होगा महाप्रयोग, सफल रहा तो बदल जाएगा बॉक्स ऑफिस का गणित
अल्लू अर्जुन की Ala Vaikunthapurramuloo हिंदी में सिनेमाघरों में होगी रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इस समय फिल्में रिलीज नहीं कर रहा है. कुछ समय के लिए सिनेमाघर खुले थे तो सिर्फ सूर्यवंशी फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकी थी. बाकी बॉक्स ऑफिस पर चमकने वाली फिल्मों में स्पाइडर मैन नो वे हो और Pushpa के नाम प्रमुखता से आते हैं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा के हिंदी वर्जन ने लगभग 80 करोड़ रुपये कमाए थे. अल्लू अर्जुन की पुष्पा को ओटीटी पर भी कमाल का रिस्पॉन्स मिला. इसी को देखते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म के निर्मातोँ के हौसले बुलंद हुए और अब वह उनकी 2020 में रिलीज हुई फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में हिंदी में देखने को मिलेगी. यह भी कहा जा रहा है कि अगर Ala Vaikunthapurramuloo बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके बाद राम चरण की Rangasthalam भी फरवरी 2022 में हिंदी में रिलीज होगी. इस तरह बॉलीवुड पर साउथ का सिनेमा हावी होता नजर आ रहा है. शानदार कहानी, भव्य लैंडस्केप, दिल थामने वाला एक्शन और नाचने को मजबूर करे देने वाले म्यूजिक के कॉम्बिनेशन के साथ कोरोना काल में यह फिल्में मनोरंजन के मजबूत साधन के रूप में उभरी हैं. वैसे भी साउथ की फिल्में ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों और विश्व पटल पर छाई हुई हैं. इन फिल्मों के सामने बॉलीवुड के लिए आने वाला समय बहुत दिक्कतों वाला नजर आ रहा है.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ट्वीट में लिखते हैं, 'Ala Vaikunthapurramulo का हिंदी वर्जन काफी कुछ तय करेगा. मीडिया में खबरें आने लगी हैं कि इस फिल्म के बाद तमिल और तेलुगू की किन फिल्मों के हिंदी वर्जन आ सकते हैं. रंगस्थलम बहुत ज्यादा पसंद की गई तेलुगू फिल्म है, जिसमें राम चरण और सामंथा लीड रोल में थे, और इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. माना जा रहा है इसे फरवरी 2022 में रिलीज किया जा सकता है. लेकिन Ala Vaikunthapurramulo का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही आगे की चीजें तय करेगा. अगर यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है तभी रंगस्थलम हिंदी में आएगी. न सिर्फ रंगस्थलम बल्कि कई तेलुगी और तमिल फिल्में भी हिंदी में थिएटर्स पर रिलीज हो सकती है. इस तरह Ala Vaikunthapurramulo एक निर्णायक फिल्म होगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com