विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए बुरी खबर, अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगा Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी वर्जन

पुष्पा फेम अभिनेता अल्लु अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. जानें क्या है वजह

अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए बुरी खबर, अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगा Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी वर्जन
Ala Aaikunthapurramuloo अब सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज
नई दिल्ली:

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पुष्पा फेम अभिनेता अल्लु अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' के हिंदी वर्जन के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इन दिनों देश भर में कोरोना का प्रकोप चरम है और रोजाना लगभग 3 लाख के करीब केस आने लगे हैं. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक अब तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo निर्धारित तारीख 26 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी. पुष्पा की कामयाबी को देखते हुए इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज करने की थी.  

माना जा रहा है कि Ala Vaikunthapurramuloo के मेकर्स ने इसलिए भी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है, क्योंकि 'पुष्पा: द राइज' अभी भी देश भर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. एक ही समय में सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म रिलीज करना उन्हें सही निर्णय नहीं लग रहा है. 'पुष्पा' के ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद लोग अभी भी बड़े पर्दे पर अपने पसंदीदा सुपरस्टार का जादू देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. 

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड कलेक्शन और इसके हिंदी वर्जन द्वारा लगभग 90 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ, 'पुष्पा: द राइज' रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है. दुनिया भर में टिकट काउंटर पर पुष्पा ने आश्चर्यजनक रूप से विभिन्न लैंग्वेज इंडस्ट्रीज के बॉक्स-ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट के कलेक्शन को पार कर लिया है, जिससे यह अल्लू अर्जुन के लिए एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बन गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com