विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2020

Flesh में ग्रे कैरेक्टर में दिखेंगे अक्षय ओबेरॉय, स्वरा भास्कर से लेंगे टक्कर

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) की वेब सीरीज 'फ्लेश' 21 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Flesh में ग्रे कैरेक्टर में दिखेंगे अक्षय ओबेरॉय, स्वरा भास्कर से लेंगे टक्कर
'फलेश' है अक्षय ओबेरॉय की वेब सीरीज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली बार ग्रे कैरेक्टर में दिखेंगे अक्षय ओबेरॉय
अक्षय ओबेरॉय एंटी सेक्सुअल का रोल निभाते हुए नजर आएंगे
अक्षय ओबेरॉय का रोल हैरान कर देगा और आपको अपने स्क्रीन से हटने नहीं देगा

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) की वेब सीरीज 'फ्लेश' 21 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में एक्शन और सनसनीखेज कहानी को देखा जा सकेगा. 'फ्लेश' में अक्षय ओबेरॉय ऐसे अवतार में दिखेंगे जिसमें पहले कभी नहीं देखा होगा जो एक दिल दहलाने वाले और अनुकरणीय प्रदर्शन के साथ निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा और आपको अपनी स्क्रीन से हटने नहीं देगा. पहली बार, वह एक एंटी सेक्सुअल का पेचीदा रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो एक बुरा करैक्टर है, एक ऐसा मनोरोगी जो निश्चित रूप से दर्शकों को हर पल अपनी भूमिका से अप्रत्याशितता के साथ आश्चर्यचकित करेगा.

इस सीरीज में अक्षय अपने प्रभावशाली और अद्धभुत प्रदर्शन के साथ आपके उत्साह को जरूर बढ़ा देंगे. उसी के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने बताया कि  'मैं जो किरदार "फलेश" में निभा रहा हूं वह एक बुरी, पेचीदा और जटिल भूमिका है, जो पूरी तरह से अप्रत्याशित है. यह किरदार मेरे असल जीवन से बिलकुल अलग है और कई शेड्स के साथ इस चरित्र को निभाना वास्तव में रोमांचक था. हालांकि मैंने अपने अतीत में भी एक बुरा किरदार निभाया है लेकिन यह अधिक बुरा, भयानक और सही मायने में अनूठा है. निर्माताओं ने मेरे व्यक्तित्व के साथ इसको जोड़ने के लिए मेरे लुक को अलग दिखाया है जिससे मेरे रोल के साथ ये मैच कर सके. मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव था और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरी इस सीरीज में मेरा रोल पसंद आएगा.' "फलेश" 21 अगस्त को इरोस नाउ पर रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com