विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

फिल्म Capsule Gill से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, सिर पर पगड़ी और दाढ़ी में आए नजर आए एक्टर

फिल्म में अक्षय कुमार सिर पर पगड़ी और दाढी के साथ सरदार बने दिख रहे हैं. खबरों के अनुसार खिलाड़ी कुमार की इस आगामी फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल (Capsule Gill)'  है, जो रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी.

फिल्म Capsule Gill से सामने आया अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, सिर पर पगड़ी और दाढ़ी में आए नजर आए एक्टर
रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है अक्षय कुमार की ये अपकमिंग फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म में अक्षय कुमार सिर पर पगड़ी और दाढी के साथ सरदार बने दिखाई दे रहे हैं. खबरों के अनुसार खिलाड़ी कुमार की इस आगामी फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल (Capsule Gill)'  है, जो रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी.फैन्स अक्षय के इस लुक को देख काफी एक्साइटेड हैं. और सभी अब  'कैप्सूल गिल  के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. 


अक्षय कुमार का दमदार लुक आया सामने
अक्षय कुमार इस मूवी के फर्स्ट लुक में सरदार बने हुए दिख रहे हैं उन्होंने स्ट्राइप वाली शर्ट के साथ पर्पल कलर की पगड़ी पहन रखी है और आंखों पर चश्मा लगा हुआ है. अक्षय की इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अक्षय के  फैंस फर्स्ट लुक देखने के बाद फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वासु भगनानी इसके प्रोड्यूसर हैं और इसका डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं. इस बैनर के साथ खिलाड़ी कुमार की ये तीसरी फिल्म बताई जा रही है.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म कोल माइन (Coal Mine) रेस्क्यू पर बेस्ड है. इस फिल्म में माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल की सच्ची कहानी को दिखाया जाएगा, जिन्होंने 1989  में रानीगंज कोल फील्ड में फंसे 64 मजदूरों की जान बचाई थी, अक्षय जसवंत गिल के किरदार में नजर आएंगे. अक्षय हाल ही में फिल्म पृथ्वीराज में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था, जिसकी वजह से फिल्म का टाइटल बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में था, उनके अलावा मानुषी छिल्लर की अहम भूमिका थी. 

VIDEO: एयरपोर्ट डायरीज: अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, अक्षय कुमार, Akshay Kumar New Look, Capsule Gill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com