विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2019

सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एक्‍टर्स की फोर्ब्‍स लिस्‍ट में चौथे नंबर पर अक्षय कुमार, एक साल में की इतनी कमाई

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम फॉर्ब्स मैग्जीन के 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स में शामिल हुआ है.

सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले एक्‍टर्स की फोर्ब्‍स लिस्‍ट में चौथे नंबर पर अक्षय कुमार, एक साल में की इतनी कमाई
Forbes Highest Paid Actors की लिस्ट में अक्षय कुमार को मिला चौथा स्थान
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फॉर्ब्स मैगजीन (Forbes List 2019) की वर्ल्ड्स हाईएस्ट-पेड एक्टर्स ऑफ 2019 यानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. फोर्ब्स डॉट कॉम की लिस्ट के मुताबिक अक्षय ने साल 2018 से 2019 के बीच 6.5 करोड़ डॉलर यानी 466.33 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें खिलाड़ी कुमार इस लिस्‍ट में इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं. अक्षय के अलावा 10 सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर की इस लिस्ट में हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन 'द रॉक (Dwayne Johnson The Rock)' टॉप पर हैं. 'द रॉक' ने इस साल 8.94 करोड़ डॉलर यानी 641.38 करोड़ रुपये की कमाई की है.

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बेटी श्वेता संग इस तरह नाचे थे अमिताभ बच्‍चन , Photos हुईं वायरल

मार्वल सुपरहीरो यूनिवर्स के 'थोर' एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) 7.64 करोड़ डॉलर यानी 548.12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 'थॉर' के स्टार के पीछे कई 'एवेंजर्स' स्टार, जैसे 'आयरन मैन' के रॉबर्ट डाउनी जूनियर तीसरे स्थान पर, 'रॉकेट' स्टार ब्रैडली कूपर छठे स्थान पर, 'कैप्टन अमेरिका' के क्रिस इवांस (Chris Evans) आठवें स्थान पर और 'एंटमैन' के पॉल रूड नौवें स्थान पर हैं.

सांप से खेल रही थी एक्ट्रेस की बेटी, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें Video

इनके अलावा लिस्ट में जैकी चैन (Jackie Chan), एडम सैंडलर और विल स्मिथ ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है. ये है पूरी लिस्‍ट:

1. ड्वेन जॉनसन ( 8.94 करोड़ डॉलर)
2. क्रिस हेम्सवर्थ (7.64 करोड़ डॉलर)
3. रॉबर्ट डाउनी जूनियर (6.6 करोड़ डॉलर)
4. अक्षय कुमार (6.5 करोड़ डॉलर)
5. जैकी चैन (5.8 करोड़ डॉलर)
6. ब्रैडली कूपर ( 5.7 करोड़ डॉलर)
7. एडम सैंडलर (5.7 करोड़ डॉलर)
8. क्रिस इवांस (4.35 करोड़ डॉलर)
9. पॉल रुड (4.1 करोड़ डॉलर)
10. विल स्मिथ (3.5 करोड़ डॉलर)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com