विज्ञापन

गणतंत्र दिवस 2025 पर अक्षय कुमार हैं स्काई फोर्स के साथ तैयार, जान लें इस दिन रिलीज हुई पिछली फिल्म का क्या हुआ था हाल

अक्षय कुमार, वीर, सारा अली खान और निमरत कौर स्काई फोर्स के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार, गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी!

गणतंत्र दिवस 2025 पर अक्षय कुमार हैं स्काई फोर्स के साथ तैयार, जान लें इस दिन रिलीज हुई पिछली फिल्म का क्या हुआ था हाल
Republic Day 2025 Releases: अक्षय कुमार नई फिल्म स्काइफोर्स के साथ हैं तैयार
नई दिल्ली:

Sky Force Release Date Update: निर्माता दिनेश विजन, जिन्होंने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी हिट फिल्में दी हैं, अब अपनी अगली बड़ी परियोजनाओं छावा और स्काई फोर्स को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. जहां छावा 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी, वहीं अक्षय कुमार, सारा अली खान, वीर और निमरत कौर अभिनीत उनकी बहुप्रतीक्षित हवाई मनोरंजन फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस 2025 के सप्ताहांत में स्क्रीन पर आएगी.

एक सूत्र ने बताया, “दिनेश विजन, अमर कौशिक और टीम का मानना ​​है कि स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के लिए एकदम सही है. यह एक्शन, ड्रामा, इमोशन, रोमांच और एक मजबूत देशभक्ति थीम से भरपूर है. पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म बहुत अच्छी तरह से बनी है.

शुरुआती रिपोर्ट बहुत सकारात्मक रही हैं और टीम को भरोसा है कि स्काई फोर्स अपने लक्ष्य को हासिल करेगी. "राष्ट्रीय और ऑस्कर पुरस्कार विजेता कंपनी DNEG द्वारा तैयार किया गया VFX असाधारण है. फिल्म में लुभावने हवाई दृश्य हैं और भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी भावनाओं को सटीकता से दर्शाया गया है. अक्षय कुमार और वीर के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहतरीन होने की उम्मीद है और दर्शकों को फिल्म में अक्षय को जिस तरह से दिखाया गया है, वह देखने लायक है," सूत्र ने कहा.

स्काई फोर्स वीर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हैं, जो एक रोमांचक नई जोड़ी बनाता है. जबकि फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होगी, ट्रेलर को क्रिसमस 2024 की छुट्टियों के मौसम के दौरान भव्य लॉन्च के लिए तैयार किया गया है. सूत्र ने कहा, "यह एक महीने तक चलने वाला अभियान होगा, जिसमें ट्रेलर स्काई फोर्स के शक्तिशाली आगमन के लिए माहौल तैयार करेगा."

गौरतलब है कि 25 जनवरी 2024 को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की गई थी, जिसका बजट 250 करोड़ का था. वहीं फिल्म की कमाई 337.2 करोड़ हुई थी, जिसके चलते यह हिट तो साबित हुई. लेकिन भारत में नेट कलेक्शन के मामले में 199.45 करोड़ ही अपने नाम कर पाई, जिसके चलते यह भारत में कलेक्शन के मामले में फ्लॉप साबित हुई. हालांकि अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अजय देवगन नहीं शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर कर काजोल ने दी करवाचौथ की बधाई, लिखी ऐसी बात की फैंस दे रहे रिएक्शन
गणतंत्र दिवस 2025 पर अक्षय कुमार हैं स्काई फोर्स के साथ तैयार, जान लें इस दिन रिलीज हुई पिछली फिल्म का क्या हुआ था हाल
कभी हां, कभी ना' की ऐना का 30 साल में बदला लुक, सुचित्रा कृष्णमूर्ति की लेटेस्ट तस्वीरें देख शाहरुख खान के लिए भी पहचानना होगा मुश्किल
Next Article
कभी हां, कभी ना' की ऐना का 30 साल में बदला लुक, सुचित्रा कृष्णमूर्ति की लेटेस्ट तस्वीरें देख शाहरुख खान के लिए भी पहचानना होगा मुश्किल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com