अक्षय कुमार की आगामी फिल्म राम सेतु इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार ने शेयर करते हुए यह घोषणा की है. पोस्टर में उनके साथ को – स्टार सत्य देव और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. अक्षय कुमार की फिल्म का पोस्टर इन दिनों चर्चा में है. पोस्टर में दिख रहा है कि अक्षय मशाल लिए ऊपर देख रहे हैं. उनके साथ जैकलीन टॉर्च लिए हुए नजर आ रही हैं. यह पोस्टर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सबने अलग अलग रिएक्शन दिया.
If they are having torch ???? then why are they lighting Mashal to see up? It's a joke. It's proof that how big idiots are Bollywood film makers? pic.twitter.com/BRz6JpnnsI
— KRK (@kamaalrkhan) April 29, 2022
इस पोस्टर को केआरके शेयर करते हुए लिखा है, अगर उनके पास टॉर्च है तो वे देखने के लिए मशाल क्यों जला रहे हैं? यह एक मज़ाक है. यह इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता कितने बड़े बेवकूफ हैं? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पर मीम बन रहे हैं.
Jacqueline aur Akshay alag alag raste gaye honge kuch dhundne aur centre mein kahi poche hoge aur kuch dikh gaya hoga aur bana diya poster film ka.
— Manish Waghela (@manishnwaghela) April 29, 2022
पोस्टर में दिख रहा है कि अक्षय मशाल लेकर तहखाने के ऊपर देख रहे हैं, जबकि जैकलीन ने टॉर्च को नीचे की तरफ
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, जब आपके घर में बिजली नहीं है लेकिन आपके पड़ोसियों की जगह रोशन है. दूसरे ने लिखा- क्या मशाल सिर्फ दिखावे के लिए है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यही फर्क है बॉलीवुड फिल्मों में और साउथ की फिल्मों में.
Somewhere looks like copied from below movie pic.twitter.com/qU5O6WIjJS
— Mukkawar Shailesh (@MshaileshK) April 29, 2022
बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म भगवान राम पर बनी है और सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
ये VIDEO भी देखें : अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पायलटों के साथ पोज देते नजर आए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं