विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

अक्षय कुमार ने किया खुलासा, बोले- बड़े डायरेक्टर्स मुझे अपनी फिल्म में नहीं लेते इसलिए...

अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' रिलीज के लिए तैयार है और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने बताया कि बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में नहीं कास्ट करते हैं, इस वजह से वह अकसर...

अक्षय कुमार ने किया खुलासा, बोले- बड़े डायरेक्टर्स मुझे अपनी फिल्म में नहीं लेते इसलिए...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्मी करियर को लेकर किया खुलासा
नई दिल्‍ली:

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बीते दिन ही अक्षय कुमार की फिल्म का गाना 'सौदा खरा खरा' रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यूं तो लोग अक्षय कुमार की फिल्म को बहुत पसंद करते हैं लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक खुलासा किया है. इसमें उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करते हैं, इस वजह से वह अक्सर नए डायरेक्टर्स के साथ ही काम करते हैं. 

रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' का पोस्टर हुआ रिलीज, तो फैंस ने तुरंत पकड़ ली यह गलती

'गुड न्यूज' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया. अक्षय कुमार ने इस बात को विस्तार से बताते हुए कहा, "जब बड़े लोग आपको फिल्म में न लें तो आपको अपना सफर खुद ही शुरू करना पड़ता है. अगर आपको बड़े संस्थान में काम नहीं मिलता है तो आपको छोटे के साथ जाना ही पड़ता है. वहां से आप छलांग लगा सकते हैं. आप केवल घर बैठकर यह नहीं सोच सकते कि इतना काबिल होने के बाद भी लोग आपको फिल्मों में क्यों नहीं ले रहे हैं."

सिद्धार्थ शुक्ला का बिग बॉस में मास्टरस्ट्रोक, आसिम, पारस, रश्मि और शेफाली को किया नॉमिनेट तो घरवालों का यूं फूटा गुस्सा

ट्रेलर लॉन्च के जब खिलाड़ी कुमार से पूछा गया कि क्या ऐसा समय था जब बड़े डायरेक्टर्स केवल खान्स के साथ ही फिल्में बनाने में लगे थे. इस पर जवाब देते हए अक्षय ने कहा, "वे उनके पास जाते हैं जो इस लायक हैं. आपने देखा होगा कि केवल खान ही नहीं कपूर और कई दूसरे लोग भी हैं. मुझे लगा कि मैं इस लायक नहीं तो इस चीज को मैंने अपने तरीके से कमाया."

भीमा कोरेगांव आरोपियों के केस खत्म करने के लिए उद्धव ठाकरे से मिले NCP नेता तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा...

'गुड न्यूज' के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "गुड न्यूज के डायरेक्टर राज मेहता मेरे 21वें नए डायरेक्टर हैं. मैं महसूस कर सकता हूं कि अच्छा काम करने का लालच उनमें पुराने डायरेक्टर्स की तुलना में काफी ज्यादा हैं. उनके लिए करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि यदि यह फिल्म काम नहीं करती है तो वह खत्म हो जाएंगे." इसके अलावा अक्षय कुमार ने कहा, "मेरे पास अभी भी बड़े डायरेक्टर्स नहीं हैं. वह मेरे साथ फिल्म का निर्माण करते हैं, लेकिन निर्देशन नहीं करते. आप यह बात खुद करण जौहर से भी पूछ सकते हो."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com