
अक्षय कुमार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम के स्वच्छता अभियान से हैं प्रेरित
गोल्म फिल्म में बने हैं हॉकी खिलाड़ी
अपने प्रयास से किया यह काम

इन दिनों वे रीमा काग्टी की फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए वे रोजाना अंधेरी स्टूडियो जाते थे. स्टूडियो के पास ही कूड़े के बढ़ते ढेर ने उन्हें परेशान कर दिया. अक्षय कुमार ने फैसला लिया कि वे इसकी सफाई करवाके ही रहेंगे. उनसे जुड़े सूत्रों ने बताया, “अक्षय ने एक टीम को इस काम पर लगाया और काम पर खुद नजर रखी. वे अपने साथ काम करने वाले लोगों को भी स्वच्छता के महत्व से रू-ब-रू कराते रहते हैं. वे कोशिश करते हैं कि लोग सेट पर कचरा न फैलाएं.”
Every cloud has a silver lining bt with ur love my clouds got a lining of Gold!As my age #TurnsGold,here's the poster of a film close to my pic.twitter.com/TQiaYkbWXs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर है. बलबीर सिंह की कप्तानी में ही 1948 में पहली बार आजाद भारत ने ओलंपिक मेडल जीता था. फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं