
अक्षय कुमार की कन्नप्पा 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले उनकी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसका ऐलान खिलाड़ी कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले टीजर के साथ किया है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, उसने अपना सिर ऊंचा रखा. उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया. उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहां जाना है. एक नरसंहार, जिसके बारे में भारत को जरुर जानना चाहिए. साहस में चित्रित एक क्रांति. #केसरीचैप्टर2 का टीजर जारी हो गया है! 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.
केसरी चैप्टर 2 के टीजर की शुरूआत 30 सेकंड गोलियों की आवाज और लोगों की चीखों से शुरू होती है. इसके बाद 1919 अमृतसर के जलियांवाला बाग की कहानी सुनाई जाती है. फिर अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो वकील के लुक में नजर आते हैं. इस टीजर को देखने के बाद फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कंटेंट कुमार इज बैक.
इससे पहले शनिवार को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए बताया था कि 18 अप्रैल 2025 को फिल्म दुनियाभर में रिलीज होगी, जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आएंगे. मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार दिखाई गई है, जिस पर गोलियों के निशान हैं. इसमें लिखा है, 'साहस में रंगी क्रांति... केसरी चैप्टर 2', और गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अक्षय कुमार की केसरी 21 मार्च 2019 में रिलीज हुई थी, जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया था. वहीं 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, मीर सरवार, विक्रम कोचर, विवेक सैनी और वंश भारद्वाज अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी सारागढ़ी के युद्ध की अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित थी, जिसमें 1897 में 21 सिखों की सेना ने 10,000 अफगानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इसने 207.09 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हासिल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं