विज्ञापन

अक्षय कुमार ने बढ़ाई परेश रावल की मुश्किलें, बाबू भैया को भेजा 25 करोड़ का नोटिस

आरोप है कि परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जबकि उन्होंने पहले एक कानूनी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.

अक्षय कुमार ने बढ़ाई परेश रावल की मुश्किलें, बाबू भैया को भेजा 25 करोड़ का नोटिस
हेरा फेरी 3 छोड़ने के परेश रावल के फैसले पर भड़के अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए एक्टर परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जबकि उन्होंने पहले एक कानूनी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. पिछले हफ्ते परेश रावल ने मीडिया में खुद यह बात कबूल की थी कि वो अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कोई ठोस वजह नहीं बताई, बस कहा कि "फिलहाल दिल नहीं है इस फिल्म का हिस्सा बनने का". इस खबर से हेरा फेरी मूवी के लाखों फैंस भी काफी निराश हुए थे.

परेश रावल की फीस

अप्रैल 2025 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ही हैं. अक्षय इस फिल्म में न सिर्फ एक्टर हैं बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने इस फिल्म के राइट्स निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से खरीदे हैं. खबर ये भी है कि परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज्यादा पैसा दिया जा रहा था. इस के बाद भी परेश रावल इस फिल्म से बाहर हो रहे हैं. लेकिन इसकी वजह पैसा या क्रिएटिव डिफरेंस नहीं माने जा रहे हैं.  

प्रोडक्शन हाउस का पक्ष

इस बारे में फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर परेश जी को फिल्म नहीं करनी थी तो वो शुरुआत में ही मना कर सकते थे. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, साइनिंग अमाउंट लिया, और फिर शूटिंग में हिस्सा भी लिया. फिर बीच में ही फिल्म छोड़ दी. इसे परेश रावल का गैर-जिम्मेदाराना रवैया माना जा रहा है. 

परेश रावल का पुराना रिकॉर्ड

ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अचानक किसी फिल्म को करने से इंकार कर दिया हो. साल 2023 में उन्होंने स्क्रिप्ट पसंद न आने की दलील देकर ओह माय गॉड 2 मूवी छोड़ दी थी. बिल्लू बार्बर के लिए भी यही कहा जाता है कि उस फिल्म से परेश रावल एन मोमेंट पर बाहर हो गए थे. साल 2009 में आई इस फिल्म को भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com