
Toilet Ek Prem Katha चीन में होगी रिलीज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अब चीन भी पहुंचे अक्षय कुमार
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' होगी रिलीज
8 जून को होगी रिलीज
मीडिया को देख गुस्से में तिलमिलाए अक्षय कुमार, फिर हुआ कुछ ऐसा....
अक्षय कुमार ने चीनी पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा है, ''मैं बेहद खुश हूं कि हमारी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' नए प्लैटफॉर्म पर रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. यह फिल्म 'टॉयलेट हीरो' के तौर पर रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म चीन में 4300 सिनेमाघरों में 8 जून को रिलीज होगी.''
इसके बाद अक्षय कुमार ने चीनी भाषा में दर्शकों को लिखते हुए कहा, 'अब आपसे सिनेमाघर में मिलते हैं.' बता दें कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म का बजट 22 करोड़ रु. था और इसे कमाने के बाद फिल्म से होने वाली कमाई में अक्षय का 80 फीसदी हिस्सा मिला.
Viral Video: 'Toilet के आशीर्वाद' से अक्षय कुमार की बगिया में लहलहाई फल-फूलों की फसल, बोले- ये सोना है
'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. कहानी केशव और जया की है. केशव के घर में शौचालय नहीं है और जया खुले में शौच नहीं जा सकती. इसी को लेकर पूरी कहानी केंद्रित है. इस फिल्म में अक्षय की को-स्टार भूमि पेडनेकर हैं.
VIDEO: स्क्रिप्ट कसी होती तो बेहतरीन फिल्म बनती 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं