
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो नए-नए वीडियो के जरिए लोगों को इस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) भी नजर आ रही हैं. दोनों इस वीडियो में एक दूसरे के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें
अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया के लुक पर मर मिटे थे फैंस, कम उम्र में छूटा जीवनसाथी का साथ, लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए हैरान
क्या अक्षय कुमार के पान मसाला विज्ञापन विवाद की वजह से फ्लॉप हुई सम्राट पृथ्वीराज? जानें निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की राय
जब मनीष पॉल के इस मजाक को सुन गुस्सा हो गए थे अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार का ये तेवर देख डर गए थे एक्टर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) का यह फाइट वीडियो फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के सेट का है. इस वीडियो को कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के तौर पर शेयर किया गया है. वुम्पला ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा: "कोरोनावायरस को इस तरह मात देने की कोशिश..गो कोरोना गो..नो कोरोना नो." अक्षय कुमार के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वैसे भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग हेतु दिल खोलकर गरीबों की मदद करने में लगे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की अपील पर पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. इसके अलावा अक्षय कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के उत्पादन में सहायता के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपये दान किए हैं. इस संबंध में बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि सुर्खियों से दूर अक्षय कुमार चुपचाप स्थानीय अधिकारियों को मदद की पेशकश कर रहे हैं."