विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरस्‍टार अजित कुमार की इस फिल्‍म ने 'बाहुबली' को पछाड़ कर बनाया रिकॉर्ड

फिल्‍म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार 'विवेगम' ने 24 से 3 सिंतबर तक कुल 136 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक यह फिल्‍म दुनियाीार में 152 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरस्‍टार अजित कुमार की इस फिल्‍म ने 'बाहुबली' को पछाड़ कर बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्‍ली: निर्देशक एस. राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली' एक ऐसी फिल्‍म है जिसने साउथ से लेकर उत्तर भारत तक में जोरदार कमाई की है. इस फिल्‍म ने कमाई के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन अब एक दूसरी साउथ इंडियन फिल्‍म ही इस फिल्‍म के रिकॉर्ड को तोड़ने की दौड़ में नजर आ रही है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार साउथ के सुपरस्टार अजीत की फिल्म 'विवेगम' को अभी बॉक्स ऑफिस पर आए 11 दिन ही हुए कि फिल्म ने 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्‍म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार 'विवेगम' ने 24 से 3 सिंतबर तक कुल 136 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक यह फिल्‍म दुनियाीार में 152 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इतना ही नहीं, यूएई के बॉक्‍स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्‍यादा कामाई करने वाली फिल्‍म भी 'विवेगम' बन गई है.

यह भी पढ़ें: ''देखें कैसे सितंबर को और भी खूबसूरत बना रही हैं प्रियंका चोपड़ा और ऐश्‍वर्या राय

 
 
ajith vivegam

यह भी पढ़ें: 'Teacher's Day: देखीं हैं आपने टीचर-स्‍टूडेंट कनेक्‍शन को दिखाती बॉलीवुड की यह 6 फिल्‍में

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म 3 से 4 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. 'बाहुबली' ने चेन्नई में तीन दिनों में 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'विवेगम' ने तीन दिन में 4.28 करोड़ रुपए कमाए. सुपरस्‍टार अजीत और काजल अग्रवाल की यह फिल्‍म तमिलनाडू के साथ ही विदेशों में भी धूम मचा रही है. इस फिल्‍म में विवेक ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं.
 
baahubali twitter

यह भी पढ़ें: Exclusive: KBC 9, यहां कंटेस्‍टेंट ही नहीं, दर्शकों की भी होती है ट्रेनिंग

इस फिल्म से पहले 'बाहुबली' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी. फिल्म ने हजार करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था. इस फिल्म के बाद इसके लीड एक्टर प्रभास की फैन फोलोइंग अब पूरे देश में काफी बढ़ गई है. प्रभास जल्द ही फिल्म 'साहो' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं.

VIDEO: NDTV यूथ फॉर चेन्ज : छोटे शहर की बड़ी कहानी...



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: