काजोल और अजय देवगन.
मुंबई:
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद हैं. बावजूद इसके इनकी क्यूट बॉन्डिंग और काजोल के मजाकियां अंदाज से सभी वाकिफ हैं. एक ऐसा ही वाकया सोमवार को सोशल मीडिया पर देखने को मिला. दरअसल, अजय देवगन फैन्स के सवालों का जवाब ट्विटर पर दे रहे थे. फैन्स उनकी फिल्मों, किरदार से जुड़े कई सवाल कर रहे थे. ऐसे में एक सवाल काजोल ने भी कर डाला, जिसे पढ़ आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. काजोल ने ट्वीट करते हुए पूछा, "तुम लंच के लिए कब आ रहे हो?" जवाब में हंसते हुए अजय ने लिखा, "डाइट पर हूं."
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब दोनों ने ट्विटर के जरिए बात की हो. इससे पहले जब काजोल ने अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किए था, तब अजय ने पूछा था इसके लिए वह उन्हें घर पर थैंक्यू कहें या सोशल मीडिया पर.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
So, when are you coming for lunch? #AjayTalks
— Kajol (@KajolAtUN) September 4, 2017
ये भी पढ़ें: Box Office Collection: 'बादशाहो' ने कमाए 50 करोड़, तो 'शुभ मंगल सावधान' ने भी की अच्छी कमाईOn a diet! #AjayTalks https://t.co/gxBGfNfcMJ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 4, 2017
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब दोनों ने ट्विटर के जरिए बात की हो. इससे पहले जब काजोल ने अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किए था, तब अजय ने पूछा था इसके लिए वह उन्हें घर पर थैंक्यू कहें या सोशल मीडिया पर.
Ran mein rudra gharon mein Shankar ! Watch the Shivaay trailer https://t.co/1bMCAREQOz
— Kajol (@KajolAtUN) August 7, 2016
Should I thank you on the social media or at home?? ;) https://t.co/ow6CliVHew
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 8, 2016
बता दें, आखिरी बार काजोल साउथ स्टार धनुष के साथ फिल्म 'वीआईपी 2' में नजर आई थीं. वहीं, अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी 'बादशाहो' ने शुरुआती 4 दिनों में 50 करोड़ रु. का बिजनेस कर लिया है.My reply isn't meant for public consumption :) https://t.co/Z5smxxFPVi
— Kajol (@KajolAtUN) August 8, 2016
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं