विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

अब करोड़ों में खेलेंगे बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन, 21 साल बाद बन रहा इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल

अजय देवगन अपनी 21 साल पहले रिलीज हुई हिट फिल्म के सीक्वल में दिखाई दे सकते हैं. अनीस बज्मी अजय देवगन के साथ मिलकर इस फिल्म के सीक्वल पर चर्चा कर रहे हैं.

अब करोड़ों में खेलेंगे बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन, 21 साल बाद बन रहा इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल
21 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं अजय देवगन
नई दिल्ली:

इन दिनों भारतीय सिनेमा में सीक्वल और रीमेक का मानो तूफान सा आ गया है. एक के बाद एक कई सीक्वल और रीमेक फिल्में आ रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) का भी नाम जुड़ने वाला है. अब खबरें हैं कि अजय देवगन अपनी 21 साल पहले रिलीज हुई हिट फिल्म दीवानगी (Deewangee Sequel) के सीक्वल में दिखाई दे सकते हैं. अनीस बज्मी अजय देवगन के साथ मिलकर इस फिल्म के सीक्वल पर चर्चा कर रहे हैं.

21 साल बाद बनेगा अजय देवगन की इस फिल्म का सीक्वल

दरअसल, जो जानकारी सामने आई है, उसमें ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं, जो फिल्म की कहानी को आगे ले जाए. दीवानगी फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn Deewangee) के अपॉजिट उर्मिला मातोंडकर दिखाई दी थीं. वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना का भी दमदार रोल था. फिल्म की कहानी अजय देवगन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी. फिल्म में अजय ने एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई थी, जो स्प्लिट पर्सनालिटी की समस्या से जूझ रहा होता है. 

अजय देवगन दीवानगी ने किया था इतने करोड़ का कलेक्शन 

यह पहली फिल्म थी, जिसमें अजय नेगेटिव रोल में दिखाई दिए थे और उनके काम को दर्शकों ने पसंद भी किया था. ऐसे में अगर अजय देवगन फिर से इस तरह का रोल निभाते हैं तो सिंघम के फैन्स को यकीनन बहुत मजा आने वाला है. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म दीवानगी 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उस समय 220 मिलियन की कमाई की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com