अजय देवगन ने 'पर्सनल बॉडीगार्ड' मिलने पर किया PM Modi का धन्यवाद, तो BJP ने यूं दिया रिएक्शन

बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) को उनका 'पर्सनल बॉडीगार्ड' मिल गया, जिसके लिए उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को धन्यवाद भी कहा.

अजय देवगन ने 'पर्सनल बॉडीगार्ड' मिलने पर किया PM Modi का धन्यवाद, तो BJP ने यूं दिया रिएक्शन

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पर्सनल बॉडीगार्ड मिलने पर किया पीएम मोदी का धन्यवाद

खास बातें

  • अजय देवगन ने पीएम मोदी को पर्सनल बॉडीगार्ड मिलने पर किया धन्यवाद
  • एक्टर के ट्वीट का BJP ने दिया जवाब
  • अजय देवगन का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) को उनका पर्सनल बॉडीगार्ड मिल गया, जिसके लिए उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा. दरअसल, कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने एक ऐप का निर्माण किया है, जिसके जरिए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बारे में पता चलता है. इस ऐप के जरिए व्यक्ति को यह पता चल सकता है कि उसके आस-पास कोरोना से संक्रमित कोई मरीज है या नहीं. इस ऐप को लेकर अजय देवगन ने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया, जिसे लेकर बीजेपी ट्विटर हैंडल ने भी अजय देवगन का धन्यवाद किया.  

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए लिखा, "हर भारतीय के लिए कोरोना से लड़ने के लिए उनके पर्सनल बॉडीगार्ड का निर्माण करने के लिए आपकका धन्यवाद पीएमओ इंडिया और पीएम नरेंद्र मोदी. सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी." इसे लेकर बीजेपी ट्विटर हैंडल ने अजय देवगन का वीडियो शेयर किया और लिखा, "मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित, भारत सुरक्षित, आरोग्य सेतू आपका, हम सबका बॉडीगार्ड हैं. डाउनलोड करें और दूसरों को भी इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर सोशल मीडिया पर अकसर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही वह लोगों को जागरुक करने की भी पूरी कोशिश करते हैं. आखिरी बार एक्टर तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. साल की शुरुआत में ही तान्हाजी 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत