अजय देवगन ने कोरोनावायरस पर बनाया 'ठहर जा' सॉन्ग, यूट्यूब पर रिलीज हुआ Video

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का कोरोनावायरस पर गाना 'ठहर जा (Thahar Ja)' रिलीज हो गया है, गाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

अजय देवगन ने कोरोनावायरस पर बनाया 'ठहर जा' सॉन्ग, यूट्यूब पर रिलीज हुआ Video

अजय देवगन (Ajay Devgn) का कोरोनावायरस (Coronavirus) पर गाना 'ठहर जा (Thahar Ja)' हुआ रिलीज

खास बातें

  • अजय देवगन ने कोरोनावायरस पर बनाया गाना
  • 'ठहर जा' का वीडियो हुआ रिलीज
  • वीडियो यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण जहां लॉकडाउन जारी है. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का कोरोनावायरस पर गाना 'ठहर जा (Thahar Ja)' रिलीज हुआ है. इस गाने के जरिए एक्टर अजय देवगन लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. बता दें, फिलहाल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn Twitter) अपने परिवार समेत घर में बंद हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं ऐसे में अजय देवगन का यह सॉन्ग लोगों का मनोरंजन करने साथ-साथ उनमें जागरूकता भी फैला रहा है.    

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने 'ठहर जा (Thahar Ja)' गाने का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "रुकें और प्रार्थना करें. हम इस तूफान का एक-साथ सामना करेंगे. सुरक्षित रहें, खुश रहें. अपने के लिए 'ठहर जा'." अजय देवगन का यह सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है. इस गाने को मेहुल व्यास ने अपनी आवाज दी है, तो वहीं, अनिल वर्मा ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 775 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है.