अजय देवगन
नई दिल्ली:
अजय देवगन और रोहित शेट्टी गोलमाल अगेन को मिली कामयाबी से पूर जोश में हैं. रोहित शेट्टी ने जहां गोलमाल-5 का इशारा कर दिया है, वहीं उन्होंने ‘सिंघम-3’ के लिए भी काम शुरू कर दिया है. अजय देवगन के साथ सिंघम उनकी हिट सीरीज है. सिंघम सीरीज की पहली फिल्म 2011 में आई थी और दूसरी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ 2014 में आई थी. दोनों ही फिल्में अपने एक्शन और सीटीमार डायलॉग की वजह से सुपरहिट रही थीं. अभी तक सिंघम तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्मों पर आधारित थी. लेकिन ‘सिंघम-3’ मलयालम फिल्म ‘एक्शन हीरो बीजू (2016)’ पर आधारित होगी.
ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन 26 अक्टूबर को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी थी. उनके इस ट्वीट पर रोहित शेट्टी के ऑफिस ने इस खबर की पुष्टि कर दी थी.
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से अजय देवगन के साथ फिल्में करने के लिए हमेशा राजी रहती हैं तब्बू...
उन्होंने बताया था कि मलयालम फिल्म के रीमेक राइट्स खरीद लिए गए हैं. फिल्म में निवीन पॉली हीरो थे. यह भी एक पुलिस अधिकारी की कहानी है. लेकिन फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट अभी तक लॉक नहीं की है. यानी फिल्म की स्क्रिप्ट के ऊपर काम किया जाना बाकी है.
‘सिंघम-3’ से जुड़ी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. कड़क और ईमानदार पुलिस अधिकारी सिंघम अपने एक्शन और डायलॉग्स की वजह से हिट कैरेक्टर है. फिल्म के दोनों पार्ट ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें : 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'गोलमाल अगेन', दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर छाई#BreakingNews #Exclusive #BlockbusterDirRohitShetty & #AjayDevgn 's #Singham3 will be remake of #Malayalam hit #ActionHeroBiju Stay tuned! pic.twitter.com/vzgoVzsJm8
— Atul Mohan (@atulmohanhere) October 26, 2017
ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन 26 अक्टूबर को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी थी. उनके इस ट्वीट पर रोहित शेट्टी के ऑफिस ने इस खबर की पुष्टि कर दी थी.
Reacting to my tweet on #Singham3 remake of #ActionHeroBiju , office of #RohitShetty has confirmed that they have acquired the...cont
— Atul Mohan (@atulmohanhere) October 31, 2017
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से अजय देवगन के साथ फिल्में करने के लिए हमेशा राजी रहती हैं तब्बू...
उन्होंने बताया था कि मलयालम फिल्म के रीमेक राइट्स खरीद लिए गए हैं. फिल्म में निवीन पॉली हीरो थे. यह भी एक पुलिस अधिकारी की कहानी है. लेकिन फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट अभी तक लॉक नहीं की है. यानी फिल्म की स्क्रिप्ट के ऊपर काम किया जाना बाकी है.
...remake rights of the same but yet not locked the final script and will make it official in few days.
— Atul Mohan (@atulmohanhere) October 31, 2017
‘सिंघम-3’ से जुड़ी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. कड़क और ईमानदार पुलिस अधिकारी सिंघम अपने एक्शन और डायलॉग्स की वजह से हिट कैरेक्टर है. फिल्म के दोनों पार्ट ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं