विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

अजय देवगन के एक, दो या तीन नहीं 9 हमशक्लों को देख चकराया लोगों का दिमाग, बोले- ऐसा ही रहा तो अजय देवगन की सरकार बन जाएगी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भी कई फैंस हैं, जो उनकी तरह हेयरस्टाइल रखकर और उनकी मिमिक्री कर सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूटते हैं

अजय देवगन के एक, दो या तीन नहीं 9 हमशक्लों को देख चकराया लोगों का दिमाग, बोले- ऐसा ही रहा तो अजय देवगन की सरकार बन जाएगी
सोशल मीडिया पर लगा अजय देवगन के हमशक्ल का मेला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हर सेलिब्रिटी की अपनी फैन फॉलोइंग है, कई एक्टर ऐसे भी हैं जिनके फैंस की संख्या करोड़ों में है. ये करोड़ों लोग इन्हें फॉलो करते हैं और इनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. इनमें से कुछ अपने पसंदीदा किरदार की नकल भी उतारने लगते हैं. कुछ लोगों का तो ये कमाई का जरिया ही बन जाता है. ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भी कई फैंस हैं, जो उनकी तरह हेयरस्टाइल रखकर और उनकी मिमिक्री कर सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूटते हैं, साथ ही पैसा भी कमा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लगा अजय देवगन के हमशक्ल का मेला

सोशल मीडिया पर किसी ने अजय देवगन की इन तमाम सस्ती कॉपियों की वीडियो एक साथ लगा दी हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि हर कोई अजय देवगन की तरह दिखने की कोशिश कर रहा है. इस पोस्ट को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. क्योंकि इतने सारे नकली अजय देवगन आपने शायद ही पहले कभी एक साथ देखे होंगे.

 इस वायरल पोस्ट में लिखा है कि चोर बाजार से 9 और नकली अजय देवगन मिले हैं. इसमें कुछ की शक्ल थोड़ी बहुत अजय देवगन से मिलती दिख रही है, लेकिन बाकी सभी सिर्फ उन्हें कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि बालों का स्टाइल सभी का एक जैसा है, जिसकी वजह से वो खुद को अजय देवगन की तरह समझ रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि हर अजय देवगन के आगे एक ई-शॉपिंग वेबसाइट का नाम लिखा हुआ है. कोई अजय देवगन मीशो से मंगाया गया है तो कोई नायका से आया है.

लोग बोले-यही हाल रहा तो अजय देवगन की सरकार बन जाएगी 

इस पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिहार से यूपी जा रहे अजय देवगन से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें से 500 अजय देवगन फरार हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर यही हाल रहा तो एक दिन अजय देवगन की सरकार बन जाएगी. इसी तरह बाकी लोग भी अजय देवगन की इन सस्ती कॉपियों को लेकर फनी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com